TikTok ने केवल Android पर पार किए 1 बिलियन डाउनलोड्स

Updated on 14-Apr-2020
HIGHLIGHTS

TikTok ने android पर पूरे किया 1 बिलियन डाउनलोड्स

विडियो क्रिएटिंग और शेयरिंग ऐप है यह

विडियो और शेयरिंग ऐप TikTok की लोकप्रियता कम होती नहीं दिख रही है। अब Android स्मार्टफोंस पर ऐप के एक बिलियन डाउनलोड्स हो गए हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल नवम्बर में ऐप ने 1.5 बिलियन डाउनलोड्स पूरे कर लिए थे। हालांकि यह नंबर iOS और Android दोनों प्लैटफॉर्म का मिलकर बनता है।

TikTok इस समय लॉकडाउन के दौरान काफी प्रसिद्ध हो रहा है। यूज़र्स शॉर्ट विडियोज़ देखने के लिए ऐप पर आते हैं और साथ ही खुद भी इसी तरह के विडियो बनाकर शेयर करते हैं।

अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की तरह यह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म भी विवादों में बना रेहता है। इस समय प्लेटफॉर्म झूठी खबरों को फैलाने का एक बड़ा सूत्र बन गया है। हाल ही में टिकटोक पर एक विडियो सामने आया था जिसमें COVID-19 Coronavirus के लिए होम रेमेडी बनाने का तरीका दिखाया गया था और इसे अपनाने के बाद दो परिवारों के 10 लोग अस्पताल पहुंच गए। विडियो में बताया गया था कि Datura Stramonium प्लांट के बीजों का जूस बनाकर पीने से वायरस दूर रहेगा।

ऐप पर इस तरह की फेक न्यूज़ अक्सर देखी जाती रही हैं। भारत सरकार ने TikTok और Facebook से ऐसे यूज़र्स को हटाने को कहा है जो इस तरह की खबरें फैलाते हैं। सरकार ने फेसबुक, Google के स्वामित्व वाली YouTube, ट्विटर, TikTok, और ShareChat सहित अन्य कई सोशल मीडिया कंपनियों को अपने प्लेटफार्मों पर इस तरह की गलत जानकारी को रोकने के लिए कहा है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :