मंगलवार को सरकार ने गूगल और एप्पल से टिकटोक एप्प को प्ले स्टोर से हटाने का आदेश दिया था। Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, मद्रास हाई कोर्ट ने चीनी कम्पनी की रिक्वेस्ट को अस्वीकृत कर दिया है इसके बाद ही गूगल ने भारत में प्ले स्टोर से Tiktok एप्प का एक्सेस ब्लॉक कर दिया है।
3 अप्रैल को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने टिकटोक बैन करने की मांग की थी और बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा जिसने इस आधार पर आदेश को जारी रखने से इनकार कर दिया कि मामला अभी भी उप-न्यायिक है और वह 22 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगा।
Tiktok एप्प के ज़रिए यूज़र्स शोर्ट विडियो बना कर शेयर कर सकते हैं और कोर्ट ने केंद्र सरकार से Tiktok पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए एक मुख्य कारण यह बताया है कि एप्प पर पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट फैल रहा है।
इस समय भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर से एप्प को हटा दिया गया है। हालांकि, फोंस में पहले से मौजूद एप्प को यूज़र्स उपयोग कर सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!