जहाँ WhatsApp में नए-नए फीचर्स आते रहते हैं वहीँ इन दिनों इस ऐप में बग्स की भी काफी शिकायत आ रही है। हाल ही में ऐप में एक और बग का खुलासा हुआ है जिसकी वजह से रिप्लाई सेक्शन में गलत मैसेज अपने आप जा रहे हैं। WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप बन चुका है और यही वजह है कि आये दिन व्हाट्सप्प नए फीचर्स लेकर आता रहता है जिससे यूज़र एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाया जा सके। वहीँ WhatsApp में हाल ही में एक बग का पता चला है। जो ऐप के reply section को प्रभावित करता है।
रिपोर्ट है कि यह बग व्हट्सप्प के रिप्लाइ सेक्शन में गलत मेसेज ले रहा है। इस बात का खुलासा WhatsApp से जुड़ी जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपने एक ट्वीट में किया है। ट्वीट में इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। यह बग वॉट्सऐप बीटा के ऐंड्रॉयड वर्जन 2.19.27 में पाया गया है, जो ग्रुप चैट में रिप्लाइ के दौरान देखा गया है। आपको बता दें कि फिलहाल यह समस्या ऐप के बीटा वर्जन में देखी गई है।
https://twitter.com/WABetaInfo/status/1090553746080321536?ref_src=twsrc%5Etfw
वही कुछ यूजर्स ने बताया कि यह WhatsApp बग ग्रुप चैट के दौरान रिप्लाइ सेक्शन में रैंडम मेसेज ले रहा है। आपको बता दें कि यूज़र्स का कहना है कि यह समस्या तब आती है जब वे ग्रुप चैट ओपन करते हैं और स्वाइप के जरिए मैसेज का रिप्लाइ करते हैं। रिप्लाइ चले जाने के बाद ग्रुप से बाहर आ जाते हैं और फिर जब वापस उस चैट को ओपन करते हैं तो उसी रिप्लाइ सेक्शन में गलत मैसेज दिखाई देता है।