भारत का सबसे लोकप्रिय टेक्स्ट, वॉइस, और वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म, WhatsApp, एक नए फीचर की जांच कर रहा है जो यूजर्स को तेजी से ग्रुप और व्यक्तिगत चैट्स में कॉल लिंक्स भेजने की अनुमति देता है। यह ठीक वैसा ही है जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स, जैसे Google Meet और Zoom यूजर्स अन्य व्यक्ति के साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘Join’ बटन को दबाते हैं।
वैसे तो मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप के पास पहले से ही यह फीचर है, लेकिन उसका इस्तेमाल करना आसान नहीं है। इसके लिए यूजर्स को ‘Calls’ टैब पर जाकर, ‘Create call link’ नाम का विकल्प खोजकर और ‘+’ बटन पर टैप करके ‘Call type’ चुनकर एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
यहाँ एक ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आप किसी व्यक्ति को कॉल लिंक भेजेंगे तो आप दोनों को ही कॉल शुरू करने के लिए “Join Call” बटन को दबाना होगा। ठीक यही ग्रुप कॉल्स पर भी लागू होता है। अटैचमेंट मेन्यू में नया कॉल लिंक बटन इस फीचर को यूजर्स के बीच और भी ज्यादा लोकप्रिय बना सकता है क्योंकि अब यह और भी ज्यादा आसानी से पहुँच योग्य है और ऐप के बहुत गहराई में नहीं जाता।
यह भी पढ़ें: Instagram वाला टच लेकर आ रहा WhatsApp, चैट में होगा ऐसा बदलाव कि यूजर्स करेंगे वाह वाह!
यह फीचर एंड्रॉइड वर्जन 2.24.21.29 के लिए व्हाट्सएप बीटा पर उपलब्ध है। अभी केवल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स इस बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं और आने वाले दिनों में यह अधिक यूजर्स के लिए भी रोल आउट होगा। लेकिन क्योंकि यह फीचर पहले से ही सभी के लिए उपलब्ध है इसलिए इसकी कार्यक्षमता साधारण रूप से काम करती है।
इसी बीच, WhatsApp ने हाल ही में Chat Themes नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर का लक्ष्य यूजर्स को उनके चैट इंटरफेस को अलग-अलग थीम्स के साथ कस्टमाइज़ करने की क्षमता देकर उनके चैटिंग अनुभव को बढ़ाना है। इसके अलावा यह नया फीचर WhatsApp चैट्स को एक फ्रेश लुक देने और यूजर्स के लिए ज्यादा निजीकृत अनुभव ऑफर करने का भी वादा करता है। व्हाट्सएप चैट थीम्स फीचर दुनियाभर में ग्राहकों के लिए धीरे-धीरे रोलआउट होना शुरू हो गया है। (अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें)