फ्लिपकार्ट ऐप पर ‘बिग बिलियन सेल’ शुरू
फ्लिपकार्ट ने अपनी ‘बिग बिलियन सेल’ का सेकेंड एडिशन लॉन्च किया है. इस सेल में उपभोक्ताओं को 70 से अधिक कैटेगरी में डिस्काउंट मिलेगा. यह सेल 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2015 तक चलेगी.
ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट ने अपनी ‘बिग बिलियन सेल’ का सेकेंड एडिशन लॉन्च किया है. यह सेल 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2015 तक चलेगी. बिग बिलियन सेल में ऑफर्स सिर्फ फ्लिपकार्ट शोपिंग ऐप पर ही मिलेंगे.
फ्लिपकार्ट ने भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरूआत में ही सेलिब्रेशन के लिए बिग बिलियन ऐप लॉन्च किया है. ताकि त्योहारों पर आप अपने परिवार व दोस्तों के लिए गिफ्ट व अन्य सामान खरीद सकें.
इस सेल के जरिए उपभोक्ता भारी छूट का फ़ायदा उठा पाएंगे. यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की सभी कैटेगरी जैसे मोबाइल, लैपटॉप, टॉयज, ज्वेलरी और होम फनिर्शिंग आदि पर प्राप्त होंगे. इस सेल में उपभोक्ताओं को 70 से अधिक कैटेगरी में डिस्काउंट मिलेगा.
इस बारे में हेड ऑफ़ कॉमर्स प्लेटफॉर्म, फ्लिपकार्ट एंड चेयरमेन-मंत्रा, मुकेश बंसल ने बताया है कि ‘भारत में शोपिंग के लिए यह साल का बेहतरीन समय होता है. वहीं 75 प्रतिशत से अधिक ट्रेफिक मोबाइल के माध्यम से आता है. हमें उम्मीद है कि केवल ऐप माध्यम से मुहैया होने वाली सेल इस साल का सबसे बड़ा शोपिंग इवेंट होगा. पिछले साल के मुकाबले यह सेल बड़ी और बेहतर होगी. हम अपने उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव देने के लिए कार्य कर रहे हैं.’
गौरतलब हो कि, फ्लिपकार्ट के 5 दिन के शोपिंग फेस्टिवल में मंत्रा भी शामिल होगा. मंत्रा पर भी बिग बिलियन डेज ऑफर उपलब्ध होंगे. अभी कुछ समय पहले ही फ्लिपकार्ट ने मंत्रा को खरीदा था.