मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मैसेंजर और इंस्टाग्राम कई घंटों तक बंद रहे और इस दौरान फेसबुक लगभग 8 घंटे तक डाउन रहा था, जिसका सबसे बड़ा फायदा Telegram को हुआ है
खास बातें:
Telegram पर 24 घंटे में जुड़े 30 लाख यूजर्स
8 घंटों के लिए डाउन रहा फेसबुक
Telegram मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से ऊपर
हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम कई घंटों के लिए बंद रहे जिसकी वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां फेसबुक यूज़र्स को दिक्कत महसूस हुई और कंपनी को नुकसान हुआ वहीँ Telegram पर उस दौरान 24 घंटे में 30 लाख यूजर्स जुड़े। इस तह केवल एक घंटे में टेलीग्राम ने अपने राइवल को मात दी। आपको बता दें कि फेसबुक लगभग 8 घंटे तक डाउन रहा। अमेरिका के साथ भारतीय यूज़र्स को भी इस समस्या से जूझना पड़ा। Durov ने टेलीग्राम पर यूजर्स की इस बढ़ोतरी के कारण को नहीं बताया है।
इस सम्बन्ध में Telegram के फाउंडर Pavel Durov ने टेलीग्राम चैनल पर एक मैसेज पोस्ट किया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्लेटफॉर्म से 30 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं। आपको बता दें कि टेलीग्राम, फेसबुक की राइवल साइट है और तभी फेसबुक डाउन का सबसे ज्यादा फायदा टेलीग्राम को ही हुआ है।
आपको बता दें कि पलटफोर्म जब डाउन हुआ तो उस दौरान यूजर्स को लॉग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और अपनी इस समस्या को लेकर यूजर्स लगातार ट्विटर पर अपनी परेशानी साझा कर रहे थे। उन्होंने इस सम्बन्ध में स्क्रीनशॉट भी शेयर किये। एक साल पहले टेलीग्राम ने जानकारी दी थी कि उसके मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 करोड़ यूजर्स के आंकड़े को पार कर गई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!