Tata नए सुपर ऐप पर कर रहा है काम: शॉपिंग, फाइनेंशियल सेवाएं और TV सब होगा उपलब्ध

Updated on 24-Aug-2020
HIGHLIGHTS

शॉपिंग, फाइनेंशियल सेवाएं और TV के लिए बनेगा एक ऐप

Tata Group बना रहा है नया ऐप

भारत में हैं 620 मिलियन इंटरनेट यूजर

Tata Group एक नए सुपर ऐप पर काम कर रहा है जो स्मार्टफोन पर एक ही ऐप से कई प्रोडक्टस और सेवाएं ऑफर करेगा। उम्मीद की जा रही है कि Tata Group इस सुपर ऐप को अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च करेगा। इसी बीच Amazon भी भारत में अपने प्रोडक्टस को बढ़ा रहा है। अब Amazon Pay के ज़रिए यूजर डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं। Reliance Industries Ltd ने 13 विदेशी इन्वैस्टर्स से $20 बिलियन का इनवेस्टमेंट किया है जिसमें फेसबुक, गूगल और क्वालकॉम जैसी टेक कंपनी शामिल है। कंपनी ने पिछले कुछ अपडेट में MyJio ऐप में कई सुधार और नए फीचर्स शामिल किए हैं।

The Financial Times की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा के नए सुपर ऐप प्लेटफॉर्म पर कई सेवाएं मिलेंगी। टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन कहते हैं, जिनके पास फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटोमोटिव ब्रांड्स, टेलीकॉम, टूरिज्म, एयरोस्पेस और डिफेंस के साथ-साथ कंज्यूमर और रिटेल स्पेस में भी बिजनेस है। हमारे पास एक बहुत बड़ा अवसर है, इनमें कार ब्रांड जगुआर लैंड रोवर शामिल है। राजस्व के संदर्भ में टाटा व्यवसायों का मूल्य 113 बिलियन डॉलर है, और व्यवसायों में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) satellite टीवी सेवा टाटा स्काई, होम ब्रॉडबैंड सेवा टाटा स्काई ब्रॉडबैंड, ज्वेलरी व्यवसाय तनिष्क, इंडियन होटल्स कंपनी शामिल है जो ताज होटल्स का संचालन करती है। और रिसॉर्ट्स, उपभोक्ता उपकरण ब्रांड वोल्टास बेको, क्रोमा ब्रांड के तहत ऑफ़लाइन स्टोर, वित्तीय सेवाएं टाटा एआईजी और टाटा कैपिटल के साथ-साथ खुदरा ब्रांड ज़ारा और स्टारबक्स।

Tata Group एक ही ऐप के अंदर, कई सेवाएं ऑफर करने वाला है जिसमें फूड, ग्रोसरी, फ़ैशन और लाइफस्टाइल, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज़्यूमर ड्यूरेबल, फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस, एडुकेशन, हैल्थकेयर और बिल पेमेंट आदि शामिल होंगी। CounterPoint रिसर्च की रिपोर्ट मुताबिक, भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या 620 मिलियन है जो 2022 तक 850 मिलियन हो सकता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :