Tata Neu हुआ लॉन्च! देखें कैसे हैं Tata के इस Super App के फीचर

Tata Neu हुआ लॉन्च! देखें कैसे हैं Tata के इस Super App के फीचर
HIGHLIGHTS

आज सभी के लिए Tata Neu Super App उपलब्ध करा दिया गया है

Tata Neu में आपको Bigbasket, 1mg, Tata Cliq, Croma, Air Asia आदि का सपोर्ट मिलने वाला है

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि App में आपको एक बिल्ड-इन UPI भी मिल रहा है, जिसकी मदद से आप पेमेंट आदि भी कर सकते हैं

Tata Group की ओर से अपने Super App यानि Tata Neu को सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, अब इंडिया में इस ऐप को सभी इस्तेमाल कर सकटे हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस ऐप को पहले से ही Tata Group के एम्प्लोयी इस्तेमाल कर रहे थे, और इसे 7 अप्रैल यानि आज इंडिया में सभी के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला था। अब समय या गया है कि आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस App के लिए कहा जा रहा है कि “App एक, फायदे/काम अनेक”।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस ऐप की मदद से Tata Group लोगों को शॉपिंग का एक नया और सबसे अलग इक्स्पीरीअन्स देने की योजना बना रही है। इस ऐप के माध्यम से आपको हर खरीद पर बेनेफिट और ऑफर मिलने वाले हैं। आपको जो रिवार्ड इस ऐप के माध्यम से मिलने वाले हैं, वह आपको NeuCoins के माध्यम से मिलेंगे। इसे आप डिजिटल कॉइन के तौर भी देख सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि 1 NeuCoin का मतलब है कि 1 रुपये, आप इन कॉइन आदि को अपनी खरीद के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखरी आपको कौन कौन सी और किस तरह की सेवाएँ मिलने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें: इस दिन बजेगी रणबीर और आलिया की शादी की शहनाई, जानें कहां होने जा रही है रॉयल वैडिंग

Tata Neu के फीचर 

Tata Neu एक Unified Platform है, जहां आपको Tata Group के Shopping Apps का एक्सेस एक ही जगह मिल जाने वाला है। यह ऐप दोनों ही यानि एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आप इस ऐप की मदद से निम्न तरह के लेनदेन कर सकते हैं। 

Tata Neu iOS

  • आप इस ऐप की मदद से BigBasket की मदद से Grocery आदि खरीद सकते हैं। 
  • इसके अलावा आपको अगर 1mg से दवाई आदि की खरीदारी करनी है तो आप इसी ऐप से कर सकते हैं। 
  • क्रोमा से अगर आपको कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि खरीदना है तो आप इसी ऐप से ऐसा कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा अगर आप Westside के अलावा Tata CLiQ आदि से क्लॉथ और लाइफस्टाइल आइटम खरीदना चाहते हैं तो वह भी आप Tata Neu पर जाकर कर सकते हैं। 
  • अब अगर आप Flight आदि की बुकिंग आदि करना चाहते हैं तो आप Air Asia के माध्यम से ऐसा भी कर सकते हैं, लेकिन ऐप Tata Neu ही है। 
  • IHCL के द्वारा आप गुड डील्स के साथ अकोमॉडेशन आदि भी बुक कर सकते हैं। 
  • इतना ही नहीं आप अपने पसंदीदा मील को भी Qmin से खरीद सकते हैं। 
  • इसके अलावा आप बिल पेमेंट्स और रिचार्ज आदि भी कर सकते हैं। 
  • किसी भी अन्य व्यक्ति को आप पैसे आदि भी भेज सकते हैं। 
  • सभी फाइनैन्शल सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Reliance Jio VS Airtel VS Vi के 2GB डेटा के साथ आने वाले सबसे सस्ते प्लांस, ये है खासियत

Tata Neu NeuCoins और Tata Pay UPI

आप Tata Pay Platform का इस्तेमाल करके निम्न चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आप क्या क्या कर सकते हैं। 

Tata Neu Android

पेमेंट्स: आप बिल भर सकते हैं/खरीद आदि की पेमेंट कर सकते हैं, या किसी अन्य व्यक्ति को अलग अलग मॉडस में पैसे आदि भेज सकते हैं, जैसे कार्ड्स, EMI, Tata Pay UPI (unified payments interface), और NeuCoins (1 NeuCoin-1 रुपये के बराबर है। 
QR Payments: अन्य सभी UPI सोल्यूशंस की तरह ही आप QR Code को स्कैन करके पेमेंट आदि कर सकते हैं। 
सभी बिल एक साथ: Tata Neu आपके सभी पेमेंट और लेनदेन का रिकार्ड रखता है। 

यह भी पढ़ें: नई लाइव इमेज के ज़रिए सामने आया Galaxy M13 5G का डिज़ाइन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo