T-Series ने Youtube पर छुआ 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स का लक्ष्य

Updated on 24-Jan-2024
HIGHLIGHTS

PewDiePie को T-Series ने छोड़ा पीछे

ट्विटर के ज़रिए की घोषणा

2006 में शुरू किया था चैनल

T-Series दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल बन गया है जिसने 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स के टारगेट को छुआ है। म्यूजिक लेबल T-Series की टक्कर गेम कमेंटेटर और प्रसिद्ध यूट्यूबर PewDiePie से चल रही थी और T-Series ने फेमस यूट्यूबर को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 सब्सक्राइबर बेस का मुकाम हासिल कर लिया है। पिछले महीने T-Series ने Felix Arvid Ulf Kjellberg के चैनल को पीछे छोड़ा था और विडियो शेयरिंग वेबसाइट पर सबसे अधिक सब्सक्राइब किया हुआ चैनल बना था। अब 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स का लक्ष्य हासिल करके कम्पनी ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

T-Series ने ट्विटर के ज़रिए यह ऐलान किया है कि यह पहला चैनल है जिसने 100 मिलियन सब्सक्राइबर के लक्ष्य को छुआ है। टी-सीरीज़ के अलावा यूट्यूब ने भी ट्वीट कर के कम्पनी को इसकी बधाई दी।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :