Spotify ने अपने Premium Family Plan की भारत में उपलब्धता की घोषणा कर दी है। इसकी कीमत यूज़र्स के लिए Rs 179 मंथली है। इसके ज़रिये यूज़र्स अपने म्यूज़िक को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। साथ ही उनके पास म्यूज़िक स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट को लेकर कई ऑप्शन मिलेंगे। इनमें यूज़र्स को ad-फ्री, ऑन-डिमांड म्यूज़िक एक्सपीरियंस मिलेगा।
आपको बता दें कि Spotify Premium Family Plan को ग्लोबली 2014 में लॉन्च किया गया था। Spotify Premium Family Plan को ग्लोबलली इसी साल अपडेट किया गया था। इस अपडेट में आपको Parental Controls, Family Mix, और Family Hub स्ट्रीमिंग सर्विस में मिलता है। यूज़र्स फैमिली प्लान को पहले 3 महीने के लिए फ्री में ट्रायल के तौर पर ले सकते हैं।
यूज़र्स को 450,000 पॉडकास्ट टाइटल्स और 50 million ट्रैक्स और सांग्स का एक्सेस मिलेगा। ऐसे यूज़र्स जो इस Family Plan को लेते हैं, उन्हें 6 एकाउंट्स मिलते हैं जहां हर एक फॅमिली मैम्बर अपने मनपसंद म्यूज़िक और पॉडकास्ट को प्ले कर सकता है।
कंपनी के मुताबिक जहाँ अभिभावक अपने लिए और अपने परिवार के लिए स्क्रीन टाइम कम करने में लगे हुए हैं वहीँ परिवार के लिए म्यूज़िक के ज़रिये एक सामंजस्य बनाने की कोशिश की जा रही है।
इसी सम्बन्ध में Spotify के Chief Premium Business Officer Alex Norström का कहना है कि कंपनी अभिभावक को ज़्यादा कण्ट्रोल देने के साथ हर एक की पसंद का जश्न मना रही है। आपको बता दें कि Spotify को फरवरी में लॉन्च किया गया था। वहीँ जुलाई में Spotify Lite को भारत में लॉन्च किया गया था। Spotify Lite मुख्य Spotify app का ही लाइट और छोटा वर्ज़न है। इसके ज़रिये यूज़र्स कैशे केवल एक ही टैप के ज़रिये क्लियर कर सकते हैं।
आप इस Spotify Family Plan को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।