आप कहीं भी हों, बस एक फ़ोन कॉल से आप कभी भी अपना खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और यह संभव हुआ है कई Food Apps का जिनके इस्तेमाल से अब हर किसी के पास यह सुविधा है। वहीँ इस सुविधा के साथ और एक दिक्कत यह भी ही है कि यूज़र्स को अपनी पसंद के खाने के लिए कई अलग ऐप्स का सहारा लेना पड़ता है। साथ ही उन्हें अपने मोबाइल पर डाउनलोड भी करना पड़ता है।
इस समय यूज़र्स के मोबाइल पर अक्सर Swiggy, Zomato, UberEats, Foodpanda जैसे फ़ूड ऐप्स आपको इनस्टॉल मिलेंगे। वहीँ यूज़र्स की इस online food order की सुविधा को और भी आसान करने के लिए टेक जायंट Google एक नए प्लान पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स को अलग-अलग ऐप डाउनलोड न करना पड़े और वे अपने पसंद के रेस्टोरेंट से खाना online order कर सकेंगे। इसके लिए गूगल ने कई बड़ी कंपनियों के साथ करार किया है।
आपको बता दें कि गूगल अब अपने Search, Map, Food assistant service में भी खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने जा रहा है। अगर आप Google Search का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी पसंद का खाना ढूढ़ रहे हैं तो गूगल आपको यह बताएगा कि आपका पसंदीदा खाना किस रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया जा सकता है। साथ ही आप वहीँ से अपना food order भी तुरंत उसी टाइम दे सकेंगे। इसके साथ ही आप GooglePay से ऑर्डर का पेमेंट भी कर सकते हैं। इसी तरह Google Maps से भी खाना ऑर्डर कर सकेंगे। आप Google Assistant के जरिए भी यह कर सकते हैं।
इसके लिए गूगल Food delivery business में मौजूद कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही है। इसी के चलते अमेरिका में गूगल ने डोर डैश, पोस्टमेट्स, डिलीवरी डॉट कॉम, स्लाइस और चाउ नाऊ के साथ करार किया है।
इसके साथ ही सूत्रों के मुताबिक जल्द ही जप्लर और अन्य कंपनियों को भी प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। कंपनी भारत सहित अन्य देशों में ऑनलाइन ऑर्डर लेकर फूड डिलीवरी का काम कर रही कंपनियों के साथ करार करने की योजना भी बना रही है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!