वॉट्सऐप के QR कोड पेमेंट फीचर से आसानी से भेज सकेंगे पैसे

वॉट्सऐप के QR कोड पेमेंट फीचर से आसानी से भेज सकेंगे पैसे
HIGHLIGHTS

ये फीचर केवल एंड्रॉयड पर 2.18.93 वर्जन पर उपलब्ध है।

व्हाट्सऐप भारत समेत दुनिया में एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है और ये नये-नये फीचर्स ला कर ये लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता कायम रखने की पूरी कोशिश कर रहा है। अब व्हाट्सऐप एक नया फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से आप पेमेंट करने में सक्षम होंगे। यानि कि अब आप Paytm और BHIM पेमेंट सर्विस की तरह ही व्हाट्सऐप का इस्तेमाल भी पेमेंट करने में कर सकते हैं।

फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में है, ये केवल एंड्रॉयड पर 2.18.93 वर्जन पर उपलब्ध है और अभी इस फीचर का आफिशियल होना बाकी है। इस नये  फीचर से आप QR कोड की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। अगर व्हाट्सऐप के इस नये फीचर में आपकी दिलचस्पी है तो आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से बीटा प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ख़ास डिस्काउंट और EMI ऑफर्स

तो आइये जानें बीटा वर्जन में व्हाट्स ऐप पेमेंट्स के नये तरीके का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

  • सबसे पहले आप ऐप ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं
  • इसके बाद पेमेंट्स ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद नीचे दिख रहे ‘New Payment’ ऑप्शन पर टैप करें
  • फिर स्कैन क्यूआर(QR) कोड ऑप्शन पर टैप करें
  • इसके बाद स्क्रीन पर कोड स्कैनर दिखेगा
  • अब आप जितनी भी राशि भेजना चाहे उसे एंटर कर भेज दें।

हाल ही में वॉट्सऐप ने घोषणा की थी कि कंपनी ने पेमेंट ऑप्शन के लिए देश के कई बैंकों के साथ साझेदारी की है। इस लिस्ट में ICICI Bank, HDFC Bank, समेत कई बैंक शामिल हैं। व्हाट्सऐप का नया पेमेंट फीचर निश्चित ही Google Tez और पेटीएम जैसे UPI आधारित पेमेंट एप्लिकेशन के लिये प्रतिस्पर्धी साबित होगा। 

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo