HIGHLIGHTS
त्योहार से जुड़ी तमाम जरूरतों की पूर्ति करने के लिए स्नैपडील ने गुरुवार को अपने ईद स्टोर वन-स्टॉप-शॉप के शुभारंभ की घोषणा की।
त्योहार से जुड़ी तमाम जरूरतों की पूर्ति करने के लिए स्नैपडील ने गुरुवार को अपने ईद स्टोर वन-स्टॉप-शॉप के शुभारंभ की घोषणा की। इसमें कपड़े, घर की सजावट, दावत की तैयारी और दोस्तों व परिजनों के लिए उपहारों की खरीदारी जैसी सारी जरूरतें शामिल हैं। स्नैपडील के प्रवक्ता ने बताया, "ईद स्टोर इस इरादे के साथ बनाया गया है कि यूजर्स को इधर-उधर खोजबीन न करनी पड़े और उन्हें अपनी जरूरत की तमाम चीजें एक ही जगह पर मिल जाएं।"
ईद स्टोर में मौजूद ज्यादातर विकल्पों पर आकर्षक ऑफर्स हैं, जिन पर 30 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक की छूट भी है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10 प्रतिशत की अलग से छूट मिलेगी।