Snapchat में शामिल किया गया Group Video Chat फीचर

Snapchat में शामिल किया गया Group Video Chat फीचर
HIGHLIGHTS

हम सभी जानते हैं कि फेसबुक मैसेंजर, गूगल Hangouts और Skype में पहले से ही ग्रुप विडियो चैट ऑप्शन मौजूद है, और अब इसे Snapchat में भी शामिल कर दिया गया है। इसके अलावा अब यूजर्स एक यूजर पोस्ट में अन्य लोगों को भी टैग कर सकते हैं।

हम सभी जानते हैं कि फेसबुक मैसेंजर, गूगल Hangouts और Skype में पहले से ही ग्रुप विडियो चैट ऑप्शन मौजूद है, और अब इसे Snapchat में भी शामिल कर दिया गया है। इसके अलावा अब यूजर्स एक यूजर पोस्ट में अन्य लोगों को भी टैग कर सकते हैं। 

नई सुविधा उपयोगकर्ताओं को व्यस्त रहने में मदद कर सकती है और ऐप में और भी अधिक समय बिताने के लिए आपको प्रेरित कर सकती है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में स्नेप का ग्रोथ रेट काफी तेजी से बाद रहा है। आपको बता दें कि अब नार्थ अमेरिका में इसके डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 17.7 फीसदी पिछले क्वार्टर के मुकाबले बढ़ गई है। इसके अलावा अगर इसके प्रतिद्वंदियों की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि फेसबुक इस लिस्ट में महज 2.2 फीसदी पर ही रुका हुआ है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स ऐसा भी कहती हैं कि लोग अपना ज्यादा समय अप इन्स्टाग्राम की जगह स्नेपचैट पर बिताने लगे हैं। 

Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ख़ास ऑफर्स

इस नए फीचर में लगभग 16 लोग एक साथ एक ही समय में एक कॉल पर जुड़ सकते हैं, यह आंकड़ा विडियो कॉल का है, इसके अलावा अगर हम वॉयस कॉल की चर्चा करें तो इसका आंकड़ा कहता है कि एक ही समय में लगभग 32 लोग एक साथ जुड़ सकते हैं। इसके अलावा कॉल्स के दौरान फेस फिल्टर्स को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालाँकि यूजर्स के फ्रेंड्स को ही महज कॉल के दौरान अपने साथ जोड़ा जा सकता है। अभी तक स्नेपचैट के माध्यम से महज दो लोगों के बीच हीविडियो कॉल किया जा सकता था। हालाँकि इस फीचर को अभी व्यवहार में आने में कुछ समय जरुर लग सकता है। 

इसके अलावा आपको बता दें कि इस फीचर के साथ साथ स्नेपचैट ने add mentions की भी घोषणा की है। इस फीचर के माध्यम से आप @ की मदद से किसी आप किसी यूजर को भी ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा उस यूजर्स को जिसे आपने किसी पोस्ट में शामिल किया है, उसे नोटिफिकेशन भी मिलेगा। 

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

अगर हम स्नेपचैट के डेली यूजर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसके औसत डेली यूजर्स की संख्या 187 मिलियन है। इसके अलावा एक यूजर इस ऐप पर एक दिन में लगभग 25 बार आवागमन करता है। यह आंकड़े कंपनी की ओर से उजागर किये गए हैं।

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo