Snapchat, वसंत और कटाई के मौसम को लेकर आपके लिए ले आया ये सब

Updated on 13-Apr-2020
HIGHLIGHTS

देश भर में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए विशिष्ट लेंसेस कस्टीमाइज किए गए

भारत की सांस्कृेतिक विविधता और समृद्ध धरोहर के साथ ही देश भर में वसंत और कटाई के मौसम के आगमन का जश्नए मनाने के लिए, स्नैदपचैट ने स्थाशनीय लेंसेस पेश किए हैं। देश को सुरक्षित रखने के लिए दूर रहकर एकजुट बने रहने के हमारे प्रयासों के साथ ही, हममें से हरेक व्य क्ति नए आरंभ का स्वा।गत कर सकता है और अपने दोस्तोंए एवं परिवार को इस साल खूब शुभकामनायें दे सकता है। देश भर में वसंत का उत्स व मनाया जा रहा है, उत्त र और पश्चिम में इसे वैशाखी कहते हैं, दक्षिण में पुथंडु या विशु और पूर्व में पाना संक्रांति, बीहू और पाहेला बैसाखा के नाम से जाना जाता है। प्रत्येैक राज्यक के लिए एक विशेष फिल्टरर है जिसे स्नै पचैट एप्प  या नीचे दिए गए कोड के जरिए एक्सेास किया जा सकता है।

वैशाखी – 13 अप्रैल

वैशाखी पारंपरिक रूप से उत्तअर और पश्चिम भारत में मनाई जाती है। इसे पंजाब में खूब उत्साेह एवं जोश के साथ मनाया जाता है। इस उत्सिव में पंजाब की तरह-तरह के स्वानदिष्ट  व्यंखजनों को भी बनाया जाता है जैसे छोले भटूरे, पीले चावल, मक्केर की रोटी और सरसों का साग, मीठी लस्सीे या बटरमिल्कज, गुड़ का हलवा।

पाना संक्रांति – ओडिशा (13 अप्रैल)

पाना संक्रांति से ओडिशा में नए वर्ष की शुरुआत मानी जाती है। इसी के साथ गर्मियों के मौसम की दस्तयक होती है और यह पूरे राज्‍य में खूब जोश के साथ मनाया जाता है। इस दिन का एक और आकर्षण है बेल पाना जोकि एक विशेष त्यो हारी मीठा पेय है जिसे दूध, बेल के कच्चेा फल और मसालों से बनाया जाता है और इसे उड़िया नव वर्ष पर पिलाया जाता है।

पुथंडु (14 अप्रैल) – तमिलनाडु

तमिलनाडु नव वर्ष वसंत विषुव का पालन करता है और पारंपरिक तमिल कैलेंडर के पहले दिन का उत्सबव मनाता है। इसके अलावा, पुथंडु मनाने के लिए आम से बने दो तरह के पचड़ी व्यंजन के साथ कई खट्टे-मीठे, चटपटे फ्ले वर्स का संयोजन किया जाता है।

विशु (14 अप्रैल)- केरल

विशु एक हिंदू त्योेहार है जिसे केरल के दक्षिण भारतीय राज्यब में मनाया जाता है। यह त्योाहार मेदाम के पहले दिन को दर्शाता है, जोकि केरल में सौर कैलेंडर में नौंवा महीना होता है। विशु सदया लगभग वेडिंग साध्याि के समान है – पत्ती  का ऊपरी शीर्ष भाग सहायक वस्तुसओं के लिए आरक्षित रहता है और नीचे का हिस्साि स्टे पल के लिए और मुख्यप भाग अधिकांश दक्षिण भारतीय बनाना लीफ मील्सत के लिए होता है।

बीहू (14 अप्रैल) -असम

रोंगाली बीहू असम में बसंत के दौरान त्यो हारी जोश के साथ मनाया जाने वाला सबसे महत्वलपूर्ण त्योएहार है। रोंगाली बीहू आमतौर पर सात दिनों तक मनाया जाता है जिसमें प्रत्ये‍क दिन की अपनी महत्तान है।

पाहेला बैशाख (14 अप्रैल) – पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा

पाहेला बैशाख अथवा बांग्लाह नोबोबोर्षो बंगाली का पहला दिन है और यह बंगाली धरोहर के लोगों द्वारा मनाया जाता है। इससे उनके धार्मिक विश्वाहस से कोई फर्क नहीं पड़ता है। त्यो हार की तारीख चांद्रसौर बंगाली कैलेंडर के अनुसार है और यह पहले महीने बैशाख का पहला दिन होता है।
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :