Google ने एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर पर कुछ नए मैलवेयर ऐप्स का पता लगाया है। ये मैलवेयर ऐप्स गुप्त रूप से एंड्रॉयड यूजर्स के SMS पढ़ते हैं और उन्हें बिना पता चले प्रीमियम सर्विसेज को सबस्क्राइब कर रहे हैं। Google Play Store पर करीब आठ ऐप्स ऐसे हैं जिनमें Autolycos नाम का एक मैलवेयर है जो यूजर्स का डाटा चुराता है।
गूगल प्ले स्टोर ने अब इन ऐप्स को डिलीट कर दिया है लेकिन खतरे की बात उन लोगों के लिए है जिन्होंने इन ऐप्स को अपने मोबाइल में अभी भी रखा हुआ है। इस ऐप्स को हटाने से पहले ही 3,000,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस करण जिन यूजर्स के फोन में ये ऐप्स अभी भी हैं, उन्हें इन ऐप्स को फौरन डिलीट कर देना चाहिए।
ये 8 ऐप्स हैं आपके फोन के लिए बड़ा खतरा
Vlog Star Video Editor (com.vlog.star.video.editor) – 1 मिलियन डाउनलोड
Creative 3D Launcher (app.launcher.creative3d) – 1 मिलियन डाउनलोड
Wow Beauty Camera (com.wowbeauty.camera) – 100,000 डाउनलोड
अगर आपने इनमें से किसी ऐप को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर रखा है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें, नहीं तो ये अपके लिए खतरा हो सकता है। इस तरह आपके एसएमएस और निजी जानकारी सुरक्षित नहीं है।