माइक्रोसॉफ्ट के वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म स्काइप ने यूजर्स के लिए नई आकर्षक वीडियो व मूविंग इमोटिकॉन सुविधा पेश की है. अपनी तरह की पहली सुविधा है, जिसमें उपयोगकर्ता बॉलीवुड व हॉलीवुड की छोटी-छोटी क्लिप्स का इस्तेमाल चैटिंग के दौरान कर सकेंगे. स्काइप की इस नई इंटरेक्टिव वीडियोज या टॉकिंग पिक्चर का नाम ‘मोजिस’ है.
आपको बता दें कि, स्काइप ने इस सुविधा के लिए यश राज फिल्म्स तथा इरोज इंटरनेशनल के ऑन डिमांड एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म इरोज नाउ के साथ समझौता किया है. स्काइप के अनुसार यह नई सुविधा चैट प्लेटफॉर्म में क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक होगा. साथ ही कंपनी की और से जानकारी दी गई है कि, कंपनी ने बाजार के रूप में भारत की महत्ता पर भी जोर दिया.
इन क्लिप्स का साइज बड़ा होगा. यह ऐप में ही मौजूद होंगे, जिसके कारण उपयोगकर्ताओं को उसे डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा और बिना डाउनलोड किए ही वे क्लिप्स को एक दूसरे को भेज सकेंगे. फ़िलहाल लगभग 100 मोजिस उपलब्ध हैं और जल्द ही इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी.
इस मामले पर स्काइप के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष गुरदीप पाल ने कहा है कि, “हमारा मकसद स्काइप पर बेहतरीन मैसेजिंग अनुभव प्रदान करना है, और ऐसा करने के लिए भारत की फिल्म इंडस्ट्री का इसमें इस्तेमाल बेहतरीन तरीका है.”