WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी में तब्दीली के बाद से ही लोग सोशल मैसेजिंग ऐप से नाराज़ है। ऐसे में लोग बहुत से दूसरे मैसेजिंग ऐप की ओर रुख कर रहे हैं जिनमें सिग्नल, टेलीग्राम आदि शामिल हैं। अगर आप भी नए मैसेजिंग ऐप का उपयोग करने जा रहे हैं तो Signal के कुछ बेस्ट फीचर्स के बारे में जान सकते हैं जो आपको पोपुलर ऐप व्हाट्सऐप पर भी मिल जाएंगे। चलिए जानते हैं Signal के मुख्य फीचर्स के बारे में…
WhatsApp की तरह Signal ऐप भी चैट को प्राइवेट रखने के लिए यूजर ओथेंटिकेशन सपोर्ट ऑफर करता है। ऐप पिन, पासकोड और बायोमेट्रिक ओथेंटिकेशन जैसे फिंगरप्रिंट, टच ID या फेस ID जैसे सिक्योइरिटी फीचर देता है।
सिग्नल ऐप पर यूजर्स एक्सपायरी डेट के साथ मैसेज भेज सकते हैं। यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे सिग्नल ऐप काम करता है। सिग्नल पर सेंडर 5 सेकंड से लेकर एक हफ्ते के बीच कोई भी समय निर्धारित कर सकता है। व्हाट्सऐप में मैसेज 7 दिनों के बाद डिलीट होते हैं। दोनों ऐप्स पर रिसिपेंट मैसेज का स्क्रीनशॉट ले सकता है।
सिग्नल पर भी आप ग्रुप्स में बात कर के एक समय में कई लोगों से बात कर सकते हैं। ग्रुप्स में कई कंट्रोल जैसे मेम्बर जॉइन करने के लिए अनुमति, कोण ग्रुप इन्फो बदल सकता है आदि की जानकारी होती है।
सिग्नल ऐप पर भी यूजर्स एक दूसरे को कॉल कर सकते हैं। यह फीचर एंडरोइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए है। Signal पर ग्रुप कॉलिंग अभी बीटा टेस्टिंग में है।
व्हाट्सऐप की तरह Signal भी डार्क मोड सपोर्ट करता है। इसका मतलब है यूजर्स को डार्क और लाइट दोनों मोड मिलेंगे।
WhatsApp का बड़ा फीचर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी Signal में मिल रहा है। इसका मतलब है आपके मैसेजेस केवल आप या रिसीवर ही पढ़ सकते हैं।
Signal पर आप दूसरे यूजर्स को मीडिया या डॉकयुमेंट साझा कर सकते हैं। आप यहां ऑडियो, GIFs, विडियो आदि शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp की तरह Signal ऐप को भी QR कोड स्कैन कर के डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Signal पर आप ऑडियो मैसेज भी भेज सकते हैं।
ज़रूरी चैट को टॉप पर रखने के लिए Signal यूजर्स को चैट पिन करने की अनुमति देता है।
अगर यूजर्स अपनी चैट को मुखी स्क्रीन से हटाना चाहते हैं तो उन्हें आर्काइव कर सकते हैं। यह सुविधा व्हाट्सऐप पर भी उपलब्ध है।
आप @ की मदद से ग्रुप में किसी भी यूजर को उसके नाम के साथ मेनशन कर सकते हैं।
Signal पर यूजर्स एक साथ कई कोंटेक्ट्स को मीडिया फाइल्स भेज सकते हैं जैसा कि व्हाट्सऐप पर भी होता है।
WhatsApp की तरह यूजर्स यहां भी सिग्नल ऐप पर मैसेज या मीडिया फाइल फॉरवर्ड कर सकते हैं।
Signal भी WhatsApp की तरह रीड और डिलीवर्ड साइन देता है। डबल टिक का मतलब मैसेज डिलीवर्ड होना है जबकि रीड हो जाने पर यह ग्रे कलर में बदल जाता है।