फोटो शेयररिंग ऐप शोटो (Shoto) लॉन्च किया गया है. इस ऐप की मदद से यूजर फोटो खींचकर अपने दोस्तों, करीबियों और फैमिली मेंबर्स को सेंड कर सकते हैं.
एंड्रॉइड और iOS यूजर के लिए नया फोटो शेयररिंग ऐप शोटो (Shoto) लॉन्च किया गया है. सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक इवेंट में भारतीय मूल के सचिन देव दुग्गल ने अपने इस ऐप को पेश किया है. इस ऐप को बनाने में $1.2 मिलियन का खर्च आया है. इस ऐप के विकास का काम साल 2013 में शुरू हुआ था. इसके साथ ही ऐप के विकास के लिए $ 1.5 मिलियन की फंडिंग भी मिली थी.
आपको बता दें कि, इस ऐप की मदद से यूजर फोटो खींचकर अपने दोस्तों, करीबियों और फैमिली मेंबर्स को सेंड कर सकते हैं. यह शोटो ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है. इसको 120 देशों में डाउनलोड किया जा सकता है और इसके साथ ही इसमें लोकल लैंग्वेज का सपोर्ट भी मिलता है. इस भाषाओं में हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच और मंडारिन शामिल है.
इस ऐप के फीचर्स की बात करें तो इसमें फोटो को एडिट किया जा सकता है. इसके साथ ही तस्वीरों को शेयर भी किया जा सकता है. इसके अलावा इस ऐप में सेल्फी कैमरा और सेल्फी फोटो एडिटर टूल भी मौजूद है. शोटो में प्राइवेट फोटो सिक्योर फीचर भी दिया गया है.
गौरतलब हो कि, इस आप के लॉन्च होने के कुछ ही समय बाद, गूगल प्ले स्टोर पर 207 यूजर्स ने इसे 4.1 रेटिंग दी. ऐप को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है.