शोर्ट विडियो प्लेटफार्म बोलो इंडिया ने “बोलो मीट्स” किया लॉन्च, जानिये सबकुछ

Updated on 29-Oct-2020
HIGHLIGHTS

भारत में तेजी से बढ़ते शॉर्ट वीडियो कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म, बोलो इंडिया ने आज बोलो मीट्स को लॉन्च करने की घोषणा की

इसकी शुरुआत इंडस्ट्री के सक्रिय क्रिएटर्स की अगुवाई में बड़े यूजर्स बेस को बोलो इंडिया के प्लेटफॉर्म पर पियर टु पियर कॉमर्स सर्विस क्षमता का लाभ उठाने के काबिल बनाने के लिए की गई

बोलो इंडिया कॉन्टेंट सर्विसेज देने के सेग्मेंट में काफी गहराई से प्रवेश कर गया है

भारत में तेजी से बढ़ते शॉर्ट वीडियो कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म, बोलो इंडिया ने आज बोलो मीट्स को लॉन्च करने की घोषणा की। इसकी शुरुआत इंडस्ट्री के सक्रिय क्रिएटर्स की अगुवाई में बड़े यूजर्स बेस को बोलो इंडिया के प्लेटफॉर्म पर पियर टु पियर कॉमर्स सर्विस क्षमता का लाभ उठाने के काबिल बनाने के लिए की गई। बोलो इंडिया कॉन्टेंट सर्विसेज देने के सेग्मेंट में काफी गहराई से प्रवेश कर गया है। यहां क्रिएटर-पार्टनर्स अपनी स्पेशल कंटेंट बेस्ड सर्विसेज की मार्केटिंग सीधे अपने फॉलोअर बेस तक कर सकते हैं। फिलहाल इस प्लेटफॉर्म के 65 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं, जिसमें 28 लाख क्रिएटर्स शामिल हैं। यह प्लेटफॉर्म 14 भाषाओं में सुविधाएं प्रदान करता है। अपनी इस अनोखी सर्विस के ऑफर के साथ बोलो इंडिया को उम्मीद है कि कंपनी के इस प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स की संख्या मार्च 2021 तक 300 फीसदी बढ़ जाएगी।

बोलो मीट्स के एक हिस्से के तौर पर क्रिएटर-पार्टनर्स को इस प्लेटफॉर्म पर एक एक्सट्रा फीचर मिलेगा, जिससे वह स्पेशल स्किल बेस्ड सर्विसेज को क्रिएट कर अपने फॉलोअर्स बेस तक उसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। प्राइवेट वीडियो चैट रूम में आयोजित सेशन में किसी खास व्यक्ति से बातचीत जा सकती है। ज्यादा से ज्यादा 10 लोगों के लिए ग्रुप विडियो सेशन का भी प्रबंध किया जा सकता है। अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के सेशन में माइक्रो पेमेंट्स से जगह बुक कर के यूजर्स इस विडियो सेशन में शामिल हो सकते हैं। बोलो मीट्स ऐप पर सबसे ज्यादा डिमांड में शामिल लोकप्रिय कैटिगरीज में ज्योतिष, फिटनेस, म्यूजिक, डांस, इंस्ट्रूमेंट्स, कॉमेडी, पर्सनल फाइनेंस, रिलेशनशिप और मेंटल वेलनेस शामिल हैं। पर्सनलाइज्ड एस्ट्रोलॉजी की सर्विस लेने के इस सेशन में शामिल होने के लिए कम से कम 100 रुपये का औसत टिकट लेना होगा। अगर कोई व्यक्ति इस प्लेटफॉर्म पर कोई लैंग्वेज या डांस सीखना चाहता है तो उसे 5000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

बोलो इंडिया के सीईओ और संस्थापक, श्री वरुण सक्सेना ने लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम कॉन्टेंट क्रिएटर्स को अपने प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग अपने फॉलोअर्स बेस तक करने और इससे उन्हें पैसा कमाने के काबिल बनाने के विजन के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हम क्रिएटर्स कम्युनिटी की ओर से बोलो इंडिया को दिए गए प्यार को देखकर खुशी से गदगद हैं। अब हम बोलो इंडिया प्लेटफॉर्म को यूजर्स के एक बड़े सेक्शन के लिए खोल रहे हैं तो इससे हम न केवल क्रिएटर्स और पार्टनर्स  की आर्थिक स्वतंत्रता के सफर को रचनात्मक रूप से आगे बढ़ाएंगे, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों में बैठे हर भारतीय को भी सशक्त बनाएंगे। इससे यूजर्स अपने क्षेत्र की संस्कृति, भाषा और उम्मीदों को जानने और समझने वाले क्रिएटर्स की सर्विसेज हासिल करने, उनसे सीखने और आगे बढ़ने के काबिल हो पाएंगे। हमारा उद्देश्य देश के टैलेंटेड क्रिएटर्स के लिए अपनी इनकम बढ़ाने के नए नए रास्ते खोलना है। इसी के साथ हम उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना चाहते है, जहां वह अपने शौक को फॉलो कर अपनी जिंदगी में तरक्की कर सकें।“

उन्होंने आगे कहा, “हम भारत में शौक और जुनून पर बेस्ड इकॉनमी को समर्थन देने के लिए लगातार काम कर रहै है। बोलो मीट्स को यूजर्स के बड़े वर्ग के लिए लॉन्चिंग से हमने इस सपने को हकीकत को बदलने के सफर में मील का पत्थर हासिल किया है, जिससे हमारे मौजूदा और लगातार बढ़ते हुए क्रिएटर्स और कंस्यूमर्स के संभावित रूप से बढ़ते नए वर्ग को फायदा हो सकता है।“

बोलो इंडिया के प्लेटफॉर्म पर पियर टू पियर सर्विस कैपिबिलिटी अपने टॉप क्रिएटर्स बेस में पहले से ज्यादा लोकप्रियता  हासिल कर रही है। इससे जुड़ने वाले क्रिएटर्स की दर 89 फीसदी से ज्यादा हो गई है। प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय क्रिएटर्स के बीच इस सर्विस को एक्टिवेट करने के बाद  के लिए 5 महीने में 25 हजार से ज्यादा विडियो सेशन किए जा चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म पर बोलो मीट्स का इस्तेमाल कर टॉप क्रिएटर पार्टनर्स पहले ही 50-60 हजार रुपये महीना कमा रहे हैं। बहुत बड़ी संख्या में यूजर्स बेस के लिए बोलो मीट्स डिस्कवरी की लॉन्चिंग के बाद इस प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स की की संख्या कई गुना बढ़ने की संभावना है। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :