सनसन ने AI-संचालित ऐप ‘एट’ लॉन्च किया

Updated on 22-Nov-2017
By
HIGHLIGHTS

यह ऐप अपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का इस्तेमाल कर एनॉलाग बिजनेस कार्ड की सूचनाओं को डिजिटल में बदल देता है और यूजर्स के व्यवसायिक संबंधों को बढ़ाने में मदद करता है.

जापान की क्लाउड आधारित बिजनेस कार्ड प्रबंधन सेवा प्रदाता सनसन इंक ने बुधवार को कांटैक्ट मैनेजमेंट ऐप 'एट' (ईआईजीएचटी) भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. 

यह ऐप अपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का इस्तेमाल कर एनॉलाग बिजनेस कार्ड की सूचनाओं को डिजिटल में बदल देता है और यूजर्स के व्यवसायिक संबंधों को बढ़ाने में मदद करता है.

सनसन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिका तेरादा ने यहां आईएएनएस को बताया, "'एट' जापान का सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्क है, जोकि लिक्डइन के यूजर्स से दोगुनी संख्या है, लेकिन यह सिर्फ जापान के बाजारों तक ही सीमित था. अब हम इसे भारतीय बाजार के लिए खोल रहे हैं."

लोग अपने स्मार्टफोन कैमरा का प्रयोग कर बिजनेस कार्ड डिजिटलाइज्ड कर सकते हैं और अपने संपर्को का डिजिटल प्रबंधन कर सकते हैं और ऐप पर संपर्को से जुड़ सकते हैं. 

तेरादा ने कहा, "हमने 'एट' को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारत में सबसे पहले इसलिए लॉन्च किया है, क्योंकि यहां के यूजर्स काफी आकांक्षी और युवा हैं. हमारा लक्षित ग्राहक बिजनेस कार्ड रखनेवाला कोई भी व्यक्ति है, जो आक्रामक रूप से अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहता है."

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By