सैमसंग ने चीन में आधिकारिक तौर पर अभी सैमसंग पे (मोबाइल वॉलेट सेवा) को लॉन्च किया है.
सैमसंग ने चीन में आधिकारिक तौर पर अभी सैमसंग पे (मोबाइल वॉलेट सेवा) को लॉन्च किया है. कंपनी ने यह सेवा क्षेत्रीय यूनियन पे के साथ साझेदारी के बाद शुरू की है. इस सेवा के माध्यम से आप अपने स्मार्टफ़ोन से ही किसी सामान के लिए भुगतान कर सकते हैं.
यह सेवा एप्पल पे को देखते हुए ही लॉन्च की गई है, एप्पल पे को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इसके साथ ही बता दें कि एप्पल पे भी इसी क्षेत्रीय कंपनी के साथ साझेदारी में शुरू हुई थी. तो कहा जा सकता है कि एप्पल और सैमसंग पे सेवा अब चीन में चल रही अलीपे सेवा के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करने वाली हैं.
आपको बता दें कि पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म WeChat का भी यहाँ अपना पेमेंट सिस्टम है. इसके अलावा चीन स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी हुवावे ने भी यूनियन पे के साथ साझेदारी करके हुवावे पे, एक NFC मोबाइल पेमेंट सेवा शुरू की है.