Reliance JioTV App ने एयरटेल टीवी और वोडाफ़ोन प्ले को दी मात

Updated on 10-Dec-2018
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियोटीवी एप्प ने एयरटेल टीवी और वोडाफ़ोन प्ले को पछाड़ते हुए एक नया मुकाम हासिल कर लिया है, ऐसा माना जा रहा है कि जियो की ओर से अपने एप्प के माध्यम से लगभग 621 लाइव टीवी चैनल्स स्ट्रीम किये जा रहे हैं।

रिलायंस जियो अपने भारत में आने के बाद से ही अपने यूजर्स को बहुत से एप्प भी ऑफर करता आ रहा है, इन एप्प में जियोम्यूजिक, जियोमनी, जियोटीवी आदि आते हैं। हालाँकि इन सभी एप्प में सबसे ज्यादा प्रसिद्द अगर देखें तो वह जियोटीवी को कहा जा सकता है। आपको बता देते हैं कि इसके माध्यमस इ जियो अपने यूजर्स को ऑन डिमांड कंटेंट मुहैया करवा रहा है। हालाँकि अब कंपनी की ओर से इसके अंतर्गत मिलने वाली सेवा को और भी अधिक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब रिलायंस जियो की ओर से अपने जियोटीवी एप्प में लगभग 621 इवे चैनल ऑफर किये जा रहे हैं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। अब जहां डाटा के मामले में तो रिलायंस जियो सबसे आगे आ पहुंचा था, अब इन मामलों में भी अपने प्रतिद्वंदियों को हरा कर जियो एक नया रिकॉर्ड कायम करता जा रहा है। 

इस सेवा के अंतर्गत मुहैया कराये जा रहे यह चैनल किसी अन्य DTH सेवा में मिलने वाले चैनल से भी ज्यादा हैं। इस कदम से यानी जियो की ओर से उठाये गए इस कदम से यानी इतने ज्यादा लाइव टीवी चैनल ऑफर करने के कारण कंपनी ने एयरटेल टीवी और वोडाफ़ोन प्ले को कड़ी मात दी है। इन दोनों कंपनियों के पास इतने चैनल नहीं हैं, जितने रिलायंस जियो की ओर से आपको ऑफर किये जा रहे हैं। 

आपको बता देते हैं कि एयरटेल टीवी में आपको लगभग 375+ चैनल मिल रहे हैं, हालाँकि इसके बाद भी यह रिलायंस जियो से आधे से ज्यादा फर्क से दूर है। इस एप्प में आपको लगभग 10,000+ मूवी और पोपुलर टीवी शो मिल जाते हैं, इसके आलावा एयरटेल ने Eros Now, SonyLiv, HOOQ, Hotstar, Amazon, Altbalaji आदि के साथ साझेदारी भी की हुई है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस एप्प को लगभग 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड किया हुआ है। 

अब अगर हम रिलायंस जियो की बात करें तो जियोटीवी एप्प को लगभग 100मिलियन से ज्यादा डाउनलोड मिले हैं। यह आपको 621 चैनल ऑफर कर रहा है, जिन्हें न्यूज़ और मनोरंजन के चैनल आदि में बांटा जा सकता है। आपको बता दें कि एप्प में आपको लगभग 193 खबर और लगभग 122 चैनल मनोरंजन के लिए रिलायंस जियो की ओर से ऑफर किये जा रहे हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि इसमें आपको लगभग 50 धार्मिक चैनल मिल रहे हैं, 49 शिक्षा से जुड़े चैनल इसमें शामिल हैं, इसके अलावा 35 के आसपास इंफोरटेनमेंट, 27 के आसपास किड्स चैनल शामिल हैं, इसके अलावा आपको बता दें कि कई भारतीय भाषाओँ में आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं, इतना ही नहीं आपको लगभग 46 के आसपास अंग्रेजी HD चैनल और लगभग 32 के आसपास Hindi HD चैनल मिल रहे हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :