Reliance Jio केवल टेलिकॉम प्लेयर ही नहीं रहा है बल्कि अपने म्यूज़िक सेगमेंट में अपने आपको सशक्त बनाने के लिए Saavn को प्राप्त करके कम्पनी ने अपनी साख क़ायम की है। अब कम्पनी ने अपना नया ग्रुप वॉयस कॉलिंग एप्प को लॉन्च किया है जिसे JioGroup Talk नाम दिया गया है, जो एंड्राइड और iOS यूज़र्स दोनों के लिए उपलब्ध होगा।
प्लेस्टोर पर एप्प दावा करता है कि आप एक समय में 10 लोगों के साथ कांफ्रेंस कॉलिंग कर सकते हैं। एप्प को उपयोग करने के लिए जियो नंबर की आवश्यकता है। इसके फीचर को देखते हुए कहा जा सकता है कि Group Talk व्हाट्सएप्प को सीधी टक्कर देगा।
WhatsApp की तुलना में Group Talk अभी केवल वॉयस कॉल्स सपोर्ट करता है और आप दो एप्प में दो तरीके से ऐसा कर सकते हैं। या तो आप कॉन्टेक्ट्स में से लोगों को एड कर के एक ग्रुप बना सकते हैं और कॉल कर सकते हैं या फिर आप एक-एक कर मल्टीप्ल यूज़र्स को चुन कर कांफ्रेंस कॉल शुरू कर सकते हैं।
एप्प के कुल डिज़ाइन को देखा जाए तो यह काफी बेसिक है और यह उन यूज़र्स के लिए काफी अच्छा है जो टेक्नोलॉजी के अभ्यस्त नहीं है।
यह आप आपके फ़ोन के कैमरा की परमिशन भी मांगता है जिससे संकेत मिलता है कि एप्प में भविष्य में विडियो कॉलिंग फीचर को भी एड किया जाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Oppo ने पेश किया फोल्डेबल फोन प्रोटोटाइप
Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन एक चार मिनट की विडियो में आया नजर