रिलायंस जियो ने अभी नहीं पेश किया है अपना जियोकॉइन ऐप

Updated on 01-Feb-2018
HIGHLIGHTS

दरअसल प्ले स्टोर पर फ़िलहाल दो फेक जियोकॉइन ऐप्स मौजूद हैं.

रिलायंस जियो ने आधिकारिक तौर पर एक मीडिया स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने प्ले स्टोर पर जियोकॉइन नाम का कोई ऐप पेश नहीं किया है. काफी दिनों से ऐसी ख़बरें है कि जियो जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक नया ऐप पेश कर सकती है जिसका नाम जियोकॉइन है. 

फ्लिपकार्ट पर ऑफर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

दरअसल कंपनी ने यह मीडिया स्टेटमेंट इसलिए जारी किया है क्योंकि प्ले स्टोर पर कुछ फेक ऐप्स सामने आये हैं जिन्होंने आधिकारिक जियोकॉइन ऐप होने का दावा किया है.

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्ले स्टोर पर ऐसे 22 फेक ऐप्स सामने आये हैं, जिन्होंने जियोकॉइन क्रिप्टोकरेंसी होने का दावा किया है. इन ऐप्स को 10 से 50,000  टाइम्स डाउनलोड किया गया है. 

पहले सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो जल्द ही अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लाने की योजना बना रही है. इसका नाम जियोकॉइन हो सकता है. आकाश अम्बानी इस योजना पर काम कर रहे हैं और उनके साथ 50 लोग इसपर काम कर रहे हैं.

Connect On :