Reliance और Facebook साथ मिलकर भारत में लाएंगे WeChat जैसा ऐप

Updated on 17-Apr-2020
HIGHLIGHTS

चैट के साथ ये काम भी कर पाएंगे ऐप पर

ग्रोसरी, शॉपिंग सब ऐप पर मिलेंगे

Reliance Industries और सोशल मीडिया जायंट Facebook साथ मिलकर भारत में WeChat की तरह एक नया सुपर ऐप पेश कर सकते हैं। WeChat चीन में एक मल्टी-पर्पस मैसेजिंग ऐप है जिसे टेक्स्ट मैसेज, सोशल मीडिया, मोबाइल पेमेंट, फ्लाइट बुकिंग और अन्य कई कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं और इसीलिए इसे सुपर ऐप भी कहा जाता है।

The Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो और फेसबुक एक मल्टीपर्पस ऐप पर काम कर रहे हैं जो न केवल मैसेजिंग प्लैटफॉर्म बल्कि ग्रोसरी, कपड़ों आदि के लिए वन-स्टॉप-शॉप का काम करेगा और यहाँ JioMoney के ज़रिए पेमेंट भी कर पाएंगे।

ऐप का कान्सैप्ट चीन की WeChat से काफी मिलता है जो अपने ऐप के ज़रिए बहुत सी सर्विस ऑफर करता है और ऐप के एक बिलियन मासिक एक्टिव यूज़रर्स हैं। 2011 में यह ऐप लॉन्च होने के बाद से ही चीन के लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुका है। WeChat पर एक बड़ा यूज़र बेस होने के कारण चीन की सरकार ऐप पर यूज़र्स की एक्टिविटीज़ पर नज़र रख सकते हैं।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अब यह सोशल मीडिया जायंट Facebook के साथ मिलकर नए सुपर ऐप पर विचार कर रहा है। ET की रिपोर्ट की मानें तो Morgan Stanley को इस प्रोजेक्ट के लिए इंवेस्टमेंट बैंकर नियुक्त किया गया है और कंसल्टेंट तथा वकील टैक्स और इंटेलेक्चुवल प्रॉपर्टी अधिकारों पर नज़र रख रहे हैं।

रिलायंस इस तरह लोगों से जुड़ कर अपने कंज़्यूमर बिज़नेस को बढ़ाएगा और साथ ही यूज़र्स की स्पेंडिंग हैबिट्स को भी समझेगा।

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इस सब के बीच रिलायंस और फेसबुक व्हाट्सऐप को किस तरह बचाएंगे। क्या यह सुपर ऐप एक अलग ऐप होगा या Whatsapp पर भी कुछ नए फंक्शन्स को जोड़ा जाएगा? रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनिया भर में चल रही इस महामारी के कारण विचार विमर्श में देरी चल रही है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :