नए डिज़ाइन में एप्स डिसपले का तरीका बदल गया है. नए डिजाइन में कंपनी ने इसे और साफ—सुथरा व आसान बनाने की कोशिश की है. एप्लिकेशन को अब उपयोगिता और मनोरंजन के अनुसार रखा गया है.
गूगल ने अपने एंडरॉयड एप स्टोर जिसको प्ले स्टोर के नाम से जाना जाता है को नए डिज़ाइन के साथ पेश किया है. इस नए डिज़ाइन को आज ही पेश किया गया है. गूगल प्ले स्टोर का नया डिजाइन एंडरॉयड फोन के लिए उपलब्ध हो गया है. गूगल ने कुछ उपभोक्ताओं के लिए नए इंटरफेस का रोलआउट शुरू कर दिया है. जल्द ही यह सभी डिवाइस में उपलब्ध होगा.
नया एप्स डिसपले
अगर नए डिज़ाइन के बारे में बात करें तो इसमें कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन फिर भी यह अपने पुराने वाले डिज़ाइन से थोड़ा अलग है. नए डिज़ाइन में एप्स डिसपले का तरीका बदल गया है. नए डिजाइन में कंपनी ने इसे और साफ—सुथरा व आसान बनाने की कोशिश की है. एप्लिकेशन को अब उपयोगिता और मनोरंजन के अनुसार रखा गया है.
एनिमेशन का इस्तेमाल
नए डिज़ाइन में एनिमेशन का काफी इस्तेमाल किया गया है. गूगल प्ले स्टोर की इस नई थीम में उपभोक्ताओं को एनिमेशन देखने को मिलेगा. साथ ही गूगल ने रीड मोर ऑप्शन के उपर एंडरॉयड वियर के लिए एक आइकॉन भी उपलब्ध कराया है. रीड मोर पर क्लिक करने पर आप एप की विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं.
दो टैब मौजूद
इस नए डिज़ाइन में प्ले स्टोर में दो टैब दिए गए हैं- एप्स और इंटरटेनमेंट. इन एप्स के अंतर्गत आप कैटेगरी सर्च कर सकते हैं. जिसमें टॉप चार्ट, फैमिली और गेम्स आदि शामिल हैं. वहीं इंटरटेमेंट सेक्शन में न्यूजस्टैंड, म्यूजिक, बुक्स, मूवी और टीवी आदि शामिल हैं.
आपको बता दें की अभी हाल ही में गूगल ने अपने लोगो में बदलाव किया था.