अब यूजर्स अपने पेटीएम वॉलिट को ATM के माध्यम से रिचार्ज कर पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी इस नए फीचर के लिए बाकि कई और बैंकों से भी बात कर रहा है.
मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के साथ मिलकर अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर शुरू किया है जिसके जरिए यूजर्स अपने पेटीएम वॉलिट को ATM के माध्यम से रिचार्ज कर पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी इस नए फीचर के लिए बाकि कई और बैंकों से भी बात कर रहा है.
भारत में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के 1800 से ज्यादा ATM है जहाँ से यूजर्स अपने पेटीएम वॉलिट को रिचार्ज कर पाएंगे. इस नए फीचर को कंपनी अगले कुछ सालों में पुरे देश भर में शुरू कर देगी.
पेटीएम ने इस नए फीचर को इस लक्ष्य के साथ पेश किया है ताकि सारा देश कैशलेस सेवा का इस्तेमाल करे. कंपनी का मानना है कि यह नई सुविधा लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.
आपको बता दें कि पेटीएम को पेमेंट बैंक का लाईसेंस प्राप्त है. इसके जरिए हर महीने 10 करोड़ लोग 7.5 करोड़ रूपये का भुगतान करते हैं.
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने अपनी पहली फेस्टिव सीजन सेल पेश की थी. इस सेल में पेटीएम अपने सभी प्रोडक्ट्स को बेमिसाल कीमतों पर लेकर आया था. इस सेल के तहत डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक, पेटीएम ग्राहक श्रेष्ठ सौदों की उम्मीद कर सकते थे. इलेक्ट्रॉनिक्स, अपैरल, फुटवियर, होम एंड किचन, गिफ्ट्स एंड स्वीट्स, स्पोट्र्स जैसी विभिन्न श्रेणियों के उत्पादन इस सेल पर उपलब्ध थे.