दुनिया का जाना माना फोटो एडिटिंग ऐप Prisma जो अभी तक iOS पर ही उपलब्ध था अब यह जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होने वाला है. जानिये कैसे आप इसका बीटा वर्ज़न डाउनलोड कर सकते हैं.
पोकेमोन गो मोबाइल गेम के साथ साथ एक और चीज़ ने इंटरनेट पर हंगामा मचाना शुरू किया है. और यह दूसरा हंगामा खड़ा करने वाला प्राणी है मशहूर फोटो एडिटिंग ऐप Prisma. यह ऐप अभी तक iOS पर ही उपलब्ध था और अब यह जल्द हिया एंड्राइड पर भी उपलब्ध होने वाला है. इसे कुछ ही हफ़्तों में एंड्राइड के लिए लॉन्च किया जाएगा. पर इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए इसके बीटा वर्ज़न को रिलीज़ कर दिया गया है.
आप इसके बीटा वर्ज़न को कंपनी की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको साइनअप करना होगा तक आपको इसके लिए निमंत्रण आयेगा, और आप इसे ये निमंत्रण आने के बाद ही डाउनलोड कर सकते हैं उससे पहले नहीं.
कंपनी ने ये ट्वीट करके इसके बारे में कुछ जानकारी दी है आप कंपनी के इस ट्वीट को यहाँ पढ़ सकते हैं.