अगर आप अभी Prisma App के इस नए फीचर्स से अंजान है, तो चिंता न करें, क्योंकि आज हम आपको Prisma App के इस नए फीचर्स के बारे जानकारी देने वाले है. जिससे आपको इस फीचर्स का इस्तेमाल कैसे करें, इसका थोड़ा अंदाजा आ जाएगा. आपको बता दें, की अब तक लगभग 10 मिलियन लोगों ने इस एॅप को गुगल प्ले स्टोर से इन्स्टॉल किया, तो फिर आप किस चीज का इंतजार कर रहें है, चलिए जानते क्या है ये प्रिजमा एॅप के नए फीचर्स:
क्रौपिंग और रोटेशन
आखिरकार यूजर्स अपने फोटो को एॅप के इस फीचर के माध्यम से क्रोप कर सकते है. साथ ही उस तस्वीर को 90 डिग्री में आप रोटेट करके आपको जैसा चाहिए, वैसे उस तस्वीर को रख सकते है.
इसे भी देखें: हिन्दी HP Elitebook Folio Hindi Review Video
फिल्टर ब्लेंड
यह एडिटिंग फीचर्स अन्य एडिटिंग अॅप्स में बहूत ही सर्वसाधारण है. लेकिन अभी प्रिजमा में भी आप मूल फोटो को एडजस्ट और फिल्टर्ट कर सकते है.
परफॉर्मन्स अपडेट
बहूत से यूजर्स की समस्या होती है की, कई बार नया फिल्टर चूनने में बहूत ही वक्त लगता है. इसलिए Prisma ने आपल्या यह फीचर थोडा फास्ट किया है, जिसकी वजह से कम समय में इसमें नए फिल्टर्स इस्तेमाल कर सकते है.
इसे भी देखें: LYF फ्लेम 8, विंड 3 अब हुए फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध
पोटेंशियल फीचर्स
iOS एॅप के लिए प्रिजमा एॅप ने खुद का स्प्लीट स्क्रीन फिल्टरिंग का इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से इमेज में स्लाइड बार डाल सकते है, जिससे आप दाई ओर फिल्टर्ड व्हर्जन और बाएँ ओर मूल इमेज देख सकते है. प्रिजमा अॅपने इन्स्टाग्राम में पोस्ट मेे ऐसा भी कहा है की, यह फीचर जल्द गी एंड्रॉईड व्हर्जन में भी लाया जाएगा.
इसे भी देखें: सैमसंग Z2 टीज़ेन भारत में लॉन्च होगा Rs. 4,499 में: रिपोर्ट्स
इसे भी देखें: अल्काटेल स्ट्रीक स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत Rs. 2000