हाल ही में की गयी एक स्टडी के मुताबिक भारत के पीएम Narendra Modi Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वर्ल्ड लीडर बन गए हैं। यहाँ तक कि उनके अकाउंट पर सबसे ज़्यादा लाइक की गयी तस्वीरें भी हैं। इसके साथ ही मोदी की Indian Cricket Team के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर को Instagram पर एक वर्ल्ड लीडर की तरफ से पोस्ट की गयी तस्वीर के नाते सबसे ज्यादा लाइक किया गया है।
लगभग 1,834,707 लाइक्स के साथ इस तस्वीर को पसंद किया गया है। इसी के साथ Instagram पर वर्ल्ड लीडर की दूसरी सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली तस्वीर भी मोदी की ही है। इस तस्वीर में पीएम मोदी Davos के एक बर्फीले बस स्टॉप पर खड़े नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि यहाँ पर इस दौरान पीएम मोदी ने World Economic Forum 2018 में हिस्सा लिया था।
इतना ही नहीं, PM Narendra Modi को "Most Effective World Leader" का भी ख़िताब इंस्टाग्राम पर मिल चुका है। इसी के साथ पीएम मोदी के फोटो शेयरिंग ऐप Instagram पर शेयर किए गए 80 पोस्ट और वीडियो पर लगभग 8,73,309 इंटरेक्शन दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि Twiplomacy स्टडी 2018 के मुताबिक ये सभी आंकड़े जारी किए गए हैं। Twiplomacy स्टडी 2018 इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशन्स एंड कम्युनिकेशन्स फर्म, Burson-Marsteller की तरफ से कंडक्ट किया गया था।
स्टडी के मुताबिक नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लीडर हैं। उनके लगभग 14.8 मिलियन यानी लगभग1.48 करोड़ फॉलोवर्स हैं। PM Narendra Modi के बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Joko Widodo इस रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आते हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शामिल हैं।
इनके साथ Pope Francis, Jordan Queen Rania और Royal Family of the United Kingdom इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पॉलिटिकल पब्लिक फिगर हैं जो 'टॉप 10 मोस्ट फ़ॉलोड वर्ल्ड लीडर' में शामिल हैं।