Pockemon Go खेल रहे हो? तो फिर 3D प्रिेंटेटवाला ये Pokedex भी देखिए

Updated on 19-Jul-2016
HIGHLIGHTS

Pokedex ये एक पॉवरबँक तरह काम करता है. आइए देखते .

Niantic के नए रिअॅलिटी गेम Pokemon Go एक अभूतपूर्व सफलता पा रहा है. यह गेम अभी तक भारत में लाँच भी नहीं हुआ है , लेकिन फिर भी ज्यादा से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड करेंगे ऐसा कयास किया जा रहा है.

इस गेम को खेलने के बड़ी बैटरी लगती है, ऐसा बताया जा रहा है. गेम के लिए GPS सर्विस भी शुरि करनी पड़ती है. अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी बढ़िया है तो कोई दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन अगर ऐसा न हो तो SParkfun user, Nick Poole ने अपनी खुद की पॉवर बँक बनाई है, जिसका नाम है Pokedex. इसकी बैटरी क्षमता 2600mAh है.

यह एक 3D प्रिंटेट केस है, जो सॅमसंग गॅलेक्सी S4 अंतर आराम से फिट होता है. अगर आप आपके Pokemon Go के लिए खुद 3D प्रिंट बनाने के योजना बना रहे है तो आप Poole’s प्रोजेक्ट डाउनलोड करे.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :