ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने वाला प्लैटफॉर्म PhonePe एक नई सेवा की शुरुआत कर रहा है जिसके तहत यूजर्स अब अपने देश के बाहर यानि इंटरनेशनल पेमेंट करने में भी सक्षम होंगे। अगर आप भारत से बाहर किसी अन्य देश में ट्रैवल कर रहे हैं और खरीदारी करने के लिए कैश की बजाए डिजिटल पेमेंट करना चाहते हैं तो अब यह संभव होगा और आप UPI के माध्यम से आसानी से पेमेंट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Airtel Vs Jio: 199 रुपये में किसका प्रीपेड प्लान है बेहतर ऑप्शन?
सर्विस को शुरू करते समय कंपनी ने बताया कि अब PhonePe यूजर्स सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), भूटान और नेपाल में उन व्यापारियों को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं जिनके पास लोकल QR कोड है। कंपनी ने इस सर्विस को निश्चित तौर पर लॉन्च करने के लिए NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ पार्टनरशिप की है। साथ ही कंपनी ने बताया कि बहुत जल्द अन्य देशों में भी इस सर्विस का विस्तार किया जाएगा और डिजिटल पेमेंट्स को सक्षम बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बिना चैट खोले पढ़ना चाहते हैं व्हाट्सएप मेसेज? तो बस इन 5 आसान स्टेप्स को करें फॉलो
कंपनी ने जानकारी दी है कि PhonePe की इस सुविधा (UPI इंटरनेशनल पेमेंट सर्विस)को दूसरे देशों में भी बहुत जल्द लाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले NCPI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने ऊपर बताए गए देशों में प्लैटफॉर्म की इस सर्विस को लागू करने के लिए सपोर्ट किया था।