अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने असहिष्णुता पर एक बयान दिया था, जिसके बाद उनके इस बयान पर काफी चर्चा चल रही है. इसी बीच खबर आई है कि, आमिर खान के बयान के कारण लोग स्नैपडील ऐप को अनइनस्टॉल कर रहे हैं.
आमिर खान के इस बयान से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील भी प्रभावित हो रही है. आपको बता दें कि, आमिर खान इसके ब्रांड अंबेस्डर हैं. दरअसल आमिर खान ने यह बयान सोमवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान दिया. देश का माहौल देख उन्हें अपने बच्चों के लिए डर लग रहा है और तो और उनकी पत्नी किरण ने तो देश छोड़ने तक की बात कर दी. आमिर खान के इस बयान से हर तरफ खलबली मच गई सोशल मीडिया भी अछूता नहीं रहा इस बयान के लिए प्रतिक्रयाएं आनी शुरू हो गई. इससे स्नैपडील भी प्रभावित हुआ है.
आमिर खान स्नैपडील के ब्रांड अंबेस्डर हैं. नाराज यूजर्स गूगल प्लेस्टोर में जमा हो गए हैं और स्नैपडील ऐप को 1 स्टार रेटिंग दे रहे हैं साथ ही स्नैपडील से आमिर को ब्रांड अंबेस्डर के पद से हटाने की मांग भी कर रहे हैं.
इस मामले पर स्नैपडील ने बयान दिया है कि, ‘आमिर खान द्वारा दिए गए बयान से स्नैपडील का कोई सरोकार नहीं है और वह उनका निजी बयान था. स्नैपडील भारत की लोकप्रिय ऑनलाइन शोपिंग साइट है और हमारा लक्ष्य युवाओं से जुड़ना है. हम प्रत्येक दिन एक सकारात्मक सोच के साथ हजारों छोटे बिजनेस और लाखों भारतीय उपभोक्ताओं से जुड़ते हैं. हमारा उद्देशय ऑनलाइन क्षेत्र में लगातार सफलता प्राप्त करना है.’