जल्द ही आप चखेंगे Paytm का खाना, शुरू होने जा रही सर्विस
अब जल्द ही Paytm से आप न केवल रिचार्ज कर पाएंगे बल्कि अपना खाना अभी आर्डर करा सकेंगे। जी हाँ, ऐप यह नई सर्विस लॉन्च करने जा रहा है। यह सुविधा फिलहाल एंड्राइड यूज़र्स के लिए है लेकिन बाद में इसे iOS यूज़र्स के लिए भी लाया जायेगा।
खास बातें:
- Zomato से Paytm ने मिलाया हाथ
- 100 शहरों को मिलेगी सुविधा
- लगभग 80,000 रेस्टोरेंट्स कवर करता है Zomato
फ़ूड ऑर्डरिंग ऐप जोमैटो के साथ ई-वॉलेट ऐप Paytm ने हाथ मिला लिया है और जल्द ही आपके लिए पेटीएम एक नई सर्विस लाने की तैयारी कर रहा है। मार्केट और यूज़र्स के बीच अपनी जगह और मज़बूत करने के लिए पेटीएम यह सर्विस शुरू करने जा रहा है। दरअसल, Paytm अब आपके फ़ूड ऑर्डर्स भी लेगा या यूँ कहें कि आप इस ऐप के ज़रिये अपना खाना भी मंगवा सकते हैं। अपने यूज़र्स की सुविधा का ख्याल रखते हुए पेटीएम ने यह कदम उठाया है। Paytm App के जरिए यूजर्स अब ना केवल मोबाइल रीचार्ज और बिल भुगतान कर पाएंगे बल्कि खाना भी ऑर्डर कर सकेंगे। आपको बता दें कि एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए यह सर्विस शुरूआती तौर पर सामने लायी जाएगी लेकिन बाद में iOS यूज़र्स के लिए भी यह सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।
हाल ही में One97 Communications ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की है कि कंपनी ने Zomato के साथ साझेदारी कर ली है। आपको बता दें कि इस सर्विस का लाभ अभी केवल दिल्ली-एनसीआर में रह रहे एंड्रॉयड यूज़र्स ही उठा पाएंगे। पेटीएम के फूड ऑर्डर बिजनेस में आने के बाद अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि Swiggy और Uber Eats को कड़ी टक्कर मिल सकती है। आपको बता दें कि कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में इस फ़ूड ऑर्डरिंग सर्विस को देशभर में और पेटीएम iOS यूजर्स के लिए भी जारी करने की तैयारी में है।
अपनी सर्विस को बढ़ाते हुए Zomato ने भी हाल ही में 30 भारतीय शहरों में भी फूड डिलीवरी सर्विस को शुरू किया था। दिल्ली-एनसीआर के बाद जनवरी के के अंत तक कंपनी का उद्देश्य 100 शहरों में 80 हजार रेस्टोरेंट को कवर करना है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि tier-II और tier-III शहरों में Paytm का यूजर बेस काफी मजबूत है।
ये होगा Paytm का इंट्रोडक्टरी ऑफर
इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत Paytm अपने ऐप के जरिए फूड ऑर्डर करने पर यूजर्स को 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रोमोकोड "Hungry" का इस्तेमाल करना होगा। आपको बता दें कि Ola ने भी अपने ऐप में Foodpanda को इंटीग्रेट किया हुआ है। पिछले साल यानी अक्टूबर 2018 में फूडपांडा ने देश के 50 शहरों में अपनी सर्विस को बढ़ाया था।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile