ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम (paytm) ने चीन के अलीबाबा ग्रुप (alibaba group) से $200 मिलियन की कमाई की है. चीन की कंपनी अलीबाबा वन97 कम्यूनिकेशन्स में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर कंपनी है. SAIF ने इसमें $23 मिलियन (153.6 करोड़) के निवेश से इसे पेटीएम में 4.66 पर्सेंट का स्टेक मिलेगा.
इन दिनों अलीबाबा ग्रुप चीन के बाहर निवेश को बढ़ावा दे रहा है क्योंकि चीन में इस कंपनी की ग्रोथ में गिरावट आई है. इसके तहत अलीबाबा अप्रैल में साउथ एशियन ऑनलाइन रीटेलर लजादा(Lazada) ग्रुप को खरीदने की डील की है. यह डील 1 बिलियन डॉलर (6,680 करोड़ रुपए ) में हुई है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के मुताबिक भारत में पेटीएम ई-वॉलेट सर्विस के 200 मिलियन से ज्यादा क्लाइंट है.