Paytm पोस्टपेड यूजर्स अब अपनी देय राशि को एकूयटेड मंथली इन्स्टालमेंट (EMI) में अदा कर सकते हैं। पेटीएम के मुताबिक, सर्विस यूजर्स को नए तरह का आराम देगी और और अलग-अलग श्रेणियों में उपलब्ध होगी।
Paytm के इस उद्देश्य से ग्राहकों को बिना किसी बजट की चिंता किए हुए ख़रीदारी करने का मौका मिलेगा जिसे वो इन्स्टालमेंट में अदा कर पाएंगे। पेटीएम की बाय नाऊ और पे लेटर (BNPL) फैसिलिटी से कई तरह के प्रोडक्टस और सर्विसेज़ का लाभ उठाया जा सकता है जो पांच लाख से आधिक दुकानों और वैबसाइट्स पर उपलब्ध हैं।
EMI फीचर से यूजर्स अपने कुल खर्च को बहुत ही कम ब्याज दर पर कस्टमाइज़ EMI में बदल सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, यह सर्विस 1 लाख रूपये तक की क्रेडिट लिमिट ऑफर करती है।
पोस्टपेड सर्विस तीन अलग-अलग श्रेणी लाइट, डिलाइट और एलाइट के नाम से बटी हुई है। पोस्टपेड लाइट Rs 20,000 की पर की लिमिट के साथ आता है जबकि Delite और Elite में महीने के खर्चे में Rs 1,00,000 तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है।
Delite और Elite श्रेणी में कोई भी अतिरिक्त कंविनियन्स चार्ज नहीं देना होता है। लाइट श्रेणी उन यूजर्स के लिए है जो बिना क्रेडिट स्कोर के इंस्टेंट क्रेडिट के बेनिफ़िट पाते हैं।
यूजर्स को हर महीने उनके खर्चे का एक बिल मिलेगा। इसके बाद यूजर्स इस पोस्टपेड बिल को फ्लैक्सिब्ल EMI में बदल सकते हैं। यह काम आपको बिल बनने के 7 दिन के अंदर करना होगा। पोस्टपेड बिल को आप कई तरह के पेमेंट ऑप्शन जैसे UPI, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग आदि से पे कर सकते हैं।
Paytm साथ ही पोस्टपेड सर्विस को पेटीएम के एंडरोइड POS डिवाइसेज़ में भी जोड़ने पर काम कर रहा है। यह सर्विस पहले ही पेटीएम पर रीचार्ज और बिल पेमेंट के लिए तथा इंटरनेट ऐप्स पर पेमेंट के लिए उपलब्ध है।