Paytm Postpaid की लिमिट को 1 लाख तक बढ़ाया, कैसे एक्टिवेट करें सर्विस?
Contactless पेमेंट के लिए बढ़ाए जा रहे हैं विकल्प
Paytm Postpaid की लिमिट हुई 1 लाख रूपये
किराना स्टोर, Reliance Fresh, Haldiram आदि पर भी काम करेगी सर्विस
COVID-19 के बचाव के लिए भारत में 3 महीने पहले लॉकडाउन का ऐलान किया गया था और इसी समय से भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका असर देखा जा रहा है। अब भारत अनलॉक प्लान 1.0 में है और हमें इकनॉमिक ट्रांजेक्शंस में कुछ फर्क देखने को मिल सकता है। लोग किसी भी व्यक्ति के स्पर्श में आने से बचने के लिए ऑनलाइन पेमेंट या contactless पेमेंट की ओर बढ़ रहे हैं।
मौजूदा हालात को देखते हुए Paytm, PhonePe, Google Pay जैसी कंपनियों ने भी लोगों की आसानी के लिए कई स्टेप्स आगे बढ़ाया है।
Paytm ने ऑफलाइन रिटेलर आउटलेट्स और पड़ोसी किराना स्टोर्स के लिए अपनी पोस्टपेड सर्विस को बढ़ा दिया है। इस सुविधा के बाद लोग ग्रोसरी, दूध और ज़रूरी सामान की ख़रीदारी कर सकते हैं। नजदीकी स्टोर्स के साथ ही Reliance Fresh, Haldiram, Apollo Pharmacy आदि पर भी यह सर्विस काम करेगी।
यह सर्विस Paytm Mall पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होगी। आप साथ ही ऑनलाइन पेमेंट जैसे Domino's, Tata Sky, Pepperfry, Spencer's, HungerBox, Patanjali आदि पर भी सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
Paytm Postpaid के खास फीचर्स
- Paytm ने अपनी पोस्टपेड प्रॉडक्ट की क्रेडिट लिमिट को ₹1,00,000 तक बढ़ा दिया है। इससे पहले यह लिमिट ₹60,000 तक थी और यह लिमिट कुछ सीमित खरीदारी के लिए थी।
- Paytm Postpaid के तीन नए अपडेट फीचर्स में Lite, Delite और Elite रखे गए हैं। Lite के लिए क्रेडिट लिमिट को Rs 20,000 रखा गया है। Delite और Elite वेरिएंट की क्रेडिट लिमिट को Rs 20,000 से बढ़ा कर Rs 100,000 कर दिया गया है। इसमें कोई कंविनियन्स चार्ज शामिल नहीं है।
- Postpaid सर्विस के उपयोग के लिए यूज़र्स को पार्टनर NBFC के साथ KYC पूरी करनी होगी।
- बिल पेमेंट हर महीने 7 तारीख को जमा करना होगा। यूज़र्स को अपनी पेटीएम पोस्टपेड पासबुक पर हमेशा नज़र रखनी होगी जिससे अपने मासिक खर्चों की जानकारी रहे।
- Paytm Postpaid सुविधा को अधिक एक्टिव रहने वाले लोगों के लिए बढ़ा दिया गया है। अगर आप पोस्टपेड अकाउंट का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको पेमेंट के लिए अधिकतर पेटीएम का उपयोग करना होगा।
Paytm Postpaid क्या है?
Paytm अपने पोस्टपेड फीचर से यूज़र्स को डिजिटल क्रेडिट मुहैया कराता है। इस फीचर से यूज़र्स अपने ज़रूरी सामान की ख़रीदारी के लिए पेमेंट कर सकते हैं और इसकी पेमेंट अगले महीने की 7 तारीख से पहले करनी होती है। यह एक साधारण सेवा है जिसके लिए किसी पेपरवर्क या डोक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है।
Paytm Postpaid कैसे उपयोग करें?
- Paytm Postpaid के लिए अपने पेटीएम अकाउंट को लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद पेटीएम पोस्टपेड सर्च करें।
- बैनर पर जाकर एक्टिव माय पोस्टपेड अकाउंट पर जाएँ। प्रोसैस पूरा करने के बाद यह आपकी क्रेडिट लिमिट बताएगा।
- पेटीएम पोस्टपेड शुरू करने के लिए पासकोड जनरेट करें।