Google की प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण Paytm ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया थल हालांकि अब ऐप को Play store पर वापिस ले आया गया है। पेटीएम ने इस बीच अपने ऐप से क्रिकेट कैशबैक कॉम्पोनेंट को भी अस्थायी रूप से हटा दिया था जिसने प्ले स्टोर पर वापसी में इसकी मदद की।
Paytm को गूगल प्ले स्टोर से गूगल की गैंबलिंग पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटाया गया था। पेटीएम ने एक बयान में कहा था, “हम सुनिश्चित करते हैं कि सभी यूजर्स का बैलेन्स और लिंक्ड अकाउंट 100 प्रतिशत सुरक्षित है। मौजूदा ऐप्स पर हमारी सेवायें कार्यात्मक हैं और आप पहले की तरह पेटीएम को एंजॉय कर पाएंगे।”
Paytm ने हाल ही में PCL (Paytm Cricket League) लॉन्च किया है जिससे यूजर्स को इन ऐप गेम्स में कैशबैक मिलेगा। गेम पर यूजर्स प्लेयर स्टिकर पाकर उन्हें इकठ्ठा कर के पेटीएम कैशबैक पा सकते हैं।
ऐप को हटाए जाने के दिन कंपनी ने यूजर्स को बताया, “आज दोपहर हमें Google से सूचना मिली है कि उनके अनुसार प्ले स्टोर पर गैंबलिंग की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण ऐप को निलंबित किया जा रहा है।”
प्ले स्टोर से पेटीएम को हटाए जाने की खबर चौंकाने वाली थी, खासतौर से उन ग्राहकों और दुकानदारों के लिए जो लेनदेन के लिए पेटीएम पर निर्भर करते हैं। हालांकि अब App की वापसी से वे राहत की गहरी सांस ले सकते हैं।
यह भी बता दें, Paytm के फेंटेसी ऐप Paytm First Games को अभी तक प्ले स्टोर पर वापिस नहीं लाया गया है। कंपनी के अन्य ऐप्स Paytm For Business, Paytm Money और Paytm Mall को प्ले स्टोर से नहीं हटाया गया है।