अब पेटीएम के द्वारा 20 शहरों में 1 ही दिन में आप अपने आर्डर किये हुए सामान प् सकते है.
ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने आज घोषणा की है कि देश के 20 शहरों में 1 दिन में ही डिलिवरी की जाएगी. आज पेटीएम ने अपनी उसी दिन डिलिवरी सेवा की घोषणा की है. सेवा – जो कि फ्लिप्कार्ट व अमेज़न पहले ही उपलब्ध कराते हैं – 20 शहरों में दो प्रोडक्ट श्रेणियों के साथ शुरू की जायेगी.
एक ऐसा क्षेत्र जहां अमेज़न और फ्लिप्कार्ट पहले से ही ये सुविधा उपलब्ध करते है, वही पेटीएम ने भी इस सुविधा को देने की बात कही है. जिसमे उसने 20 शहरों को पहले चुना है. जहां फ्लिप्कार्ट ये सेवा मात्र 10 शहरो में उपलब्ध कराता है, वहीं पेटीएम इसकी शुरवात ही 20 शहरों के साथ कर रहा है.
पेटीएम के वाइस प्रेज़िडेंट सुधांशू गुप्ता ने कहा, “कंपनी ने स्थानीय कॉमर्सों के साथ डिलवरियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही इनमें और श्रेणियां जुड़ेंगी. अभी के लिये, उसी दिन डिलिवरी मात्र बड़े अप्लायंसों और मोबाइलों के लिये उपलब्ध है. उपभोक्ताओं को उसी दिन करीब 20 करोड़ के ऑर्डर शिप कर दिये जाते हैं.
इस श्रेणी के अंतर्गत बुकिंग वैसी ही है, जैसी दूसरे उपल्बध करा रहे हैं. पेटीएम उपभोक्ताओं को आस पास के विक्रताओं को चेक कर ये देखने की सुविधा देता है कि क्या वे उसी दिन डिलिवरी करा सकते हैं या नहीं. उपभोक्ताओं को उसी दिन डिलिवरी व इंस्टॉलेशन का लाभ उठाने के लिये कुछ रकम देनी होती है.