योग गुरु रामदेव के पतंजलि ब्रांड ने एक मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है जिसे “किम्भो” नाम दिया गया है, और कहा जा रहा है कि यह ऐप प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को टक्कर देगा जिसके गूगल प्ले स्टोर पर 1 बिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं। स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफार्म को ठीक स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद ही पेश किया गया है।
पतंजलि के स्पोकपर्सन SK Tijarawala ने ट्वीट किया, “अब भारत बोलेगा। सिम कार्ड्स लॉन्च करने के बाद अब रामदेव ने नया मैसेजिंग ऐप किम्भो लॉन्च कर दिया है। यह ऐप हमारा अपना #स्वदेशीमैसेजिंगप्लेटफार्म। इसे सीधा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।“ Tijawarawala ने बताया, किम्भो एक संस्कृत शब्द है जिसे हाल-चाल पूछने के लिए उपयोग किया जाता है।
https://twitter.com/tijarawala/status/1001855154587688960?ref_src=twsrc%5Etfw
व्हाट्सऐप की तरह इस ऐप पर भी सीधे किसी को मैसेज किया जा सकता है या ग्रुप बना कर बात की जा सकती है। इसके अलावा, कोई भी ब्रॉडकास्ट लिस्ट बना सकता है, सेलिब्रिटीज को फॉलो कर सकता है और किम्भो ऐप का उपयोग कर के डूडल कर सकता है।
गूगल प्ले स्टोर पर किम्भो ऐप का एक रियल टाइम मैसेजिंग ऐप के रूप में वर्णन किया गया है। डिस्क्रिप्शन में यह भी लिखा है, “किम्भो ऐप फ्री फोन और विडियो कॉलिंग के साथ प्राइवेट ग्रुप चैट को भी एम्पोवर करता है। इसमें टेक्स्ट ऑडियो शेयर, फोटोज, विडियो, स्टीकर्स, लोकेशन, GIF, डूडल और अन्य कई दिलचस्प फीचर्स शामिल हैं।”
इससे पहले पतंजलि ने BSNL के साथ साझेदारी कर 27 मई को अपना स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया है जो कि अभी केवल कंपनी के कर्मचारियों और ऑफिस पदाधिकारियों के लिए ही उपलब्ध है। पतंजलि 144 रूपये के रिचार्ज में 2GB डाटा, अनलिमिटेड वोइस कॉलिंग और 100 SMS ऑफर कर रहा है।
ग्राहकों को कुछ अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं। जैसे सिम के ज़रिए पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड यूज़र्स को 2.5 लाख तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख तक का लाइफ इंश्योरेंस भी मिल रहा है।