पतंजली के मोबाइल मैसेजिंग ऐप किम्भो के लॉन्च की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है।
व्हाट्सऐप के प्रतिद्वंदी किम्भो ऐप का लॉन्च एक बार फिर रोका जा चुका है। यह ऐप पतंजली द्वारा बनाया गया है। पतंजली ने कहा है कि जल्द ही अगले लॉन्च की तारीख का खुलासा किया जाएगा। पतंजली आयुर्वेद मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने सोमवार को ट्वीट कर के जानकारी दी कि, “हम जल्द ही ऐप के आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा करेंगे। इससे पहले आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि ऐप को 27 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। स्वदेशी ऐप को ख़राब सुरक्षा और परफॉरमेंस के चलते मई में गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था।
मोबाइल मैसेजिंग ऐप का रीफर्बिश्ड ट्रायल वर्जन 15 अगस्त को एक बार फिर से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन” के साथ देखा गया था। लेकिन जिन यूज़र्स ने ऐप को दोबारा डाउनलोड किया था उनके सामने कई समस्याएं आई जिसमें प्रोफाइल पिक्चर सेटअप करना और ख़राब यूज़र इंटरफेस के बार में शिकायतें शामिल हैं।
ऐप के ट्रायल वर्जन की प्राइवेसी पॉलिसी में कहा गया है कि यूज़र्स की निजी जानकारी को थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ शेयर या बेचेगी नहीं। सोमवार को ऐप के ट्रायल वर्जन को 50,000 बार डाउनलोड किया गया था।
बालकृष्ण ने सोमवार को ट्वीट किया, “हम किम्भो ऐप के आधिकारिक लॉन्च के बारे में आपके उत्साह को सराहते हैं। हम आपको सूचित करते हैं, किम्भो को सबसे सुरक्षित, सुविधाजनक ऐप बनाने के लिए ट्रायल, रिव्यु और अपग्रेडेशन चल रहा है।