पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए सीटीओ

पराग अग्रवाल बने ट्विटर के नए सीटीओ
HIGHLIGHTS

ट्विटर में आने से पहले उन्होंने एटीएंडटी, माइक्रोसॉफ्ट और याहू में रिसर्च इंटर्नशिप की थी।

ट्विटर ने प्रतिष्ठित इंजीनियर और आईआईटी-बांबे (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के पूर्व छात्र पराग अग्रवाल को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के पद पर नियुक्त किया है। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ने यह जानकारी दी। 'सीएनबीसी' की गुरुवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया कि पराग, एडम मैसिंगर की जगह संभालेंगे जिन्होंने 2016 के अंत में इस्तीफा दे दिया था। 

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

अग्रवाल ने साल 2011 में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की थी। वह 2011 में बतौर एड इंजीनियर ट्विटर में शामिल हुए थे।

ट्विटर में आने से पहले उन्होंने एटीएंडटी, माइक्रोसॉफ्ट और याहू में रिसर्च इंटर्नशिप की थी। 

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo