ओयो और ‘शिफ्ट करादो’ के बीच रिलोकेशन साझेदारी

Updated on 25-Apr-2018
By
HIGHLIGHTS

हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो ने अपने कर्मचारियों की रिलोकेशन सुविधाओं की जरूरत को पूरा करने के लिए रिलोकेटिंग कंपनी 'शिफ्ट करादो' के साथ साझेदारी की है।

हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो ने अपने कर्मचारियों की रिलोकेशन सुविधाओं की जरूरत को पूरा करने के लिए रिलोकेटिंग कंपनी 'शिफ्ट करादो' के साथ साझेदारी की है। 'शिफ्ट करादो' के सीओओ अमनजीत सिंह सेठी ने कहा, "दोनों साझेदारों के व्यापारिक मॉडल सहक्रियाशील हैं, इसलिए यह अनुबंध एक उत्तम साझेदारी के लिए अच्छा शगुन साबित होता है।"

शिफ्ट करादो अव्यवस्थित भारतीय रिलोकेशन क्षेत्र में मौजूदा कमियों को दूर करता है। यह तकनीक से प्रेरित प्लेटफार्म एक मानक यूजर इंटरफेस देता है, जो बुकिंग करने की प्रक्रिया को ई-कॉमर्स पोर्टल पर खरीदारी करने के समान सरल बनाता है, साथ ही ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार शिफ्टिंग प्रक्रिया को पूरा करता है।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By