ऑपेरा मैक्स एंटरटेनमेंट ऐप्स पर 60 फीसदी तक डाटा बचाता है: रिपोर्ट

ऑपेरा मैक्स एंटरटेनमेंट ऐप्स पर 60 फीसदी तक डाटा बचाता है: रिपोर्ट
HIGHLIGHTS

ऑपेरा मैक्स ने यह दावा किया है कि वह एंटरटेनमेंट ऐप्स पर 60 फीसदी तक डाटा बचाता है. यह दावा एक सर्वे के बाद किया गया है.

वेब ब्राउज़र डाटा मैनेजमेंट ऐप ऑपेरा मैक्स यूजर्स की एंटरटेनमेंट ऐप्स पर 60 फीसदी तक मोबाइल डाटा खपत को बचाने की बात कह रहा है. कंपनी द्वारा यह दावा एक सर्वे के बाद किया गया है.

कंपनी द्वारा किये गए एक सर्वे में दावा किया गया है कि ऑपेरा मैक्स के भारत के यूजर्स एंटरटेनमेंट ऐप्स पर 60 फीसदी तक डाटा बचाते हैं, और जिन ऐप्स पर ये मोबाइल डाटा बचत होती है वह हैं यूट्यूब, नेटफ्लिक्स गाना और अन्य ऐप्स, और ये बचत जब होती है जब आप कोई विडियो या म्यूजिक के लिए स्ट्रीमिंग कर रहे होते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इसके साथ ही इस सर्वे में यह भी कहा गया है कि यूजर्स बड़े पैमाने पर एंटरटेनमेंट ऐप्स पर अपने मोबाइल डाटा की खपत को बचा सकते हैं जैसे आप; यूट्यूब पर 60%, नेटफ्लिक्स पर 60%, सावन पर 40%, गाना पर 40% हॉटस्टार पर 15% और एरोस नाउ पर 16% डाटा की खपत को बचा सकते हैं.

इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में IAMAI की भारत में मोबाइल इंटरनेट ट्रेंड्स (टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित हुई रिपोर्ट) पर रिपोर्ट में कहा गया है कि, एंटरटेनमेंट उन तीन कारणों में से एक है जिन कारणों से शहरों में लोग मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी यूजर्स मोबाइल इंटरनेट को सबसे ज्यादा (80%) ऑनलाइन कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग पर (74%), और साथ ही एंटरटेनमेंट पर लगभग (30%) मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. और इसके साथ ही अगर हम ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो एंटरटेनमेंट सबसे ऊपर आ जाता है और इसपर लगभग 52% मोबाइल डाटा की खपत किया जाती है.

इसे भी देखें: वनप्लस 2 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानिये क्या है नई कीमत

इसे भी देखें: आईफ़ोन SE को टक्कर देने लॉन्च होगा सै

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo