इस सेवा को पहले बेंगलुरू में पेश किया गया था, अब ओला ने यह सुविधा अपने एप्लिकेशन पर पेश की, जो Rs. 2 प्रति किलोमीटर के शुल्क तथा Rs. 1 प्रति मिनट के ट्रिप टाइम के साथ न्यूनतम किराया Rs. 30 है.
कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला ने अपनी बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है. इस के तहत Rs. 2 प्रति किलोमीटर तक सस्ते किराये पर ग्राहकों को सेवा मुहैया होगी.
आपको बता दें कि, इस सेवा को पहले बेंगलुरू में पेश किया गया था, अब ओला ने यह सुविधा अपने एप्लिकेशन पर पेश की, जो Rs. 2 प्रति किलोमीटर के शुल्क तथा Rs. 1 प्रति मिनट के ट्रिप टाइम के साथ न्यूनतम किराया Rs. 30 है.
ओला ने अपनी इस सेवा के बारे में जानकारी दी गई है कि इस बाइक टैक्सी सेवा से उपयोक्ताओं को बेंगलूर में लोगों को विशेष तौर पर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मिनटों पहुंचने में मदद मिलेगी. हमने प्रशिक्षित दोपहिया चालकों के साथ अपने उपयोक्ताओं के लिए सुरक्षित सेवा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है.
गौरतलब ही कि, उबर का ‘उबरमोटो’ भी बेंगलुरू में पेश किया गया और इसकी मूल दर Rs. 15 है, साथ ही Rs. 3 प्रति किलोमीटर और Rs. 1 प्रति मिनट का सवारी शुल्क लगेगा.