ओला ने पेश किया नया ऑपरेटर ऐप

Updated on 07-Jun-2016
HIGHLIGHTS

इस ऐप के माध्यम से नए बिज़नेसमैन और नए फ्लीट ओनर्स को उनकी कार, कैश फ्लो के साथ एसेट्स को ओला प्लेटफार्म पर मैनेज करने में उनकी सहायता करेगा.

कैब ऑपरेटर्स पार्टनर्स को आसानी से उनकी कार्स और अन्य चीजों को मैनेज करने के लिए ओला ने प्ले स्टोर पर एक नया ऑपरेटर ऐप लॉन्च किया है. इसके माध्यम से इन्हें बहुत मदद मिलने वाली है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

इसके माध्यम से आप एक कार के साथ साथ बहुत सी कारों को आसानी से ओपरेट कर सकते हैं. इसके साथ साथ आप रियल टाइम ट्रैकिंग और परफॉरमेंस पर नज़र रखते हैं. इसके द्वारा आप रजिस्टर्ड व्हीकल्स को भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको इनके रनिंग स्टेटस के बारे में भी जानकारी मिलती है. इस विडियो के माध्यम से आपको यह सही प्रकार से समझ आ जाएगा. 

इसे भी देखें: लेनोवो वाइब P1M स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: UCWeb ने भारत के लिए लॉन्च किया अपना एक नया न्यूज़ ऐप

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :