इन शहरों में भोपाल, रांची, भुवनेश्वर, कोटा, सूरत, मदुरै, गुवाहाटी, कोयंबटूर, नागपुर, जोधपुर, उदयपुर और विशाखापत्तनम शामिल है. अब ओला ऑटो सर्विस कुल 24 भारतीय शहरों में मिलेगी.
परिवहन मोबाइल ऐप ओला ने बुधवार को अपनी ऑटो रिक्शा सेवा को 12 और भारतीय शहरों में लॉन्च किया. इन शहरों में भोपाल, रांची, भुवनेश्वर, कोटा, सूरत, मदुरै, गुवाहाटी, कोयंबटूर, नागपुर, जोधपुर, उदयपुर और विशाखापत्तनम शामिल है. अब ओला ऑटो सर्विस कुल 24 भारतीय शहरों में मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ओला ऑटो सर्विस 24×7 उपलब्ध रहती है और कंपनी ने इसके साथ ही एक नया बिलिंग सिस्टम भी शुरू किया है, इसके तहत बुकिंग की समय, दूरी और किराये का हिसाब रखा जाता है. यह सिस्टम यह भी बताता है कि किराया कैश दिया गया था या ओला मनी के जरिए.
कंपनी इसके जरिए साल 2017 के अंत तक रोजाना 2 मिलियन राइडर्स तक पहुंचा चाहती है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ओला की इस सर्विस में 1,00,000 ऑटो रिक्शा रजिस्टर्ड हैं. इसके साथ ही कंपनी की योजना है कि वह आने वाले कुछ महीनों में अपनी इस सेवा का विस्तार करेगी और इस कई और भारतीय शहरों में भी लॉन्च करेगी.