अब 12 और भारतीय शहरों में मिलेगी ओला ऑटो सर्विस

Updated on 14-Apr-2016
HIGHLIGHTS

इन शहरों में भोपाल, रांची, भुवनेश्वर, कोटा, सूरत, मदुरै, गुवाहाटी, कोयंबटूर, नागपुर, जोधपुर, उदयपुर और विशाखापत्तनम शामिल है. अब ओला ऑटो सर्विस कुल 24 भारतीय शहरों में मिलेगी.

परिवहन मोबाइल ऐप ओला ने बुधवार को अपनी ऑटो रिक्शा सेवा को 12 और भारतीय शहरों में लॉन्च किया. इन शहरों में भोपाल, रांची, भुवनेश्वर, कोटा, सूरत, मदुरै, गुवाहाटी, कोयंबटूर, नागपुर, जोधपुर, उदयपुर और विशाखापत्तनम शामिल है. अब ओला ऑटो सर्विस कुल 24 भारतीय शहरों में मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ओला ऑटो सर्विस 24×7 उपलब्ध रहती है और कंपनी ने इसके साथ ही एक नया बिलिंग सिस्टम भी शुरू किया है, इसके तहत बुकिंग की समय, दूरी और किराये का हिसाब रखा जाता है. यह सिस्टम यह भी बताता है कि किराया कैश दिया गया था या ओला मनी के जरिए.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

कंपनी इसके जरिए साल 2017 के अंत तक रोजाना 2 मिलियन राइडर्स तक पहुंचा चाहती है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ओला की इस सर्विस में 1,00,000 ऑटो रिक्शा रजिस्टर्ड हैं. इसके साथ ही कंपनी की योजना है कि वह आने वाले कुछ महीनों में अपनी इस सेवा का विस्तार करेगी और इस कई और भारतीय शहरों में भी लॉन्च करेगी. 

इसे भी देखें: लेनोवो A7000 को मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू

इसे भी देखें: अमेज़न किंडल ओसिस लॉन्च, अब तक का सबसे छोटा और हल्का किंडल

Connect On :