जियो के ग्राहकों की संख्या मार्च अंत तक 18.66 करोड़

Updated on 11-Jun-2018
By
HIGHLIGHTS

दूरसंचार क्षेत्र की नई कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च (2018) तक कुल 18.66 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में सफलता पाई है।

दूरसंचार क्षेत्र की नई कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च (2018) तक कुल 18.66 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में सफलता पाई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने अपनी सालाना रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी के पास साल 2017 के दिसंबर तक कुल 16.01 करोड़ ग्राहक थे। 

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने यहां एक रिपोर्ट में कहा, "जियो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता मोबाइल नेटवर्क है, जिसने दुनिया को चकित करते हुए संचालन के पहले साल में ही लाभप्रद बन गया है, जिस पर हमें गर्व है।"

जियो ने अपने वाणिज्यिक परिचालन के पहले साल में 723 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि कंपनी का कारोबार 23,714 करोड़ रुपये का रहा। 

रिपोर्ट में कहा गया, "2018 के मार्च के अंत तक 18.66 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो की मजबूत विकास दर रही है। प्रत्येक जियो ग्राहक औसतन हर महीने 9.7 जीबी डेटा, 716 मिनट का वॉयस कॉल, और 13.8 घंटों का वीडियो खपत करता है।"

रिपोर्ट में दावा किया गया कि जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 17.9 एमबीपीएस है, जोकि उपलब्ध किसी अन्य नेटवर्क की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By