लाइक, कॉमेंट और शेयर के साथ अब Linkedin पर दें सकेंगे अपना ‘Reaction’

लाइक, कॉमेंट और शेयर के साथ अब Linkedin पर दें सकेंगे अपना ‘Reaction’
HIGHLIGHTS

अपडेट के ज़रिये मिला खास फीचर

Like, Share और Comment के अलावा दे सकते हैं reactions

अप्रैल में ही जारी हुआ था Linkedin Reaction फीचर

अब Linkedin भी बहुत ही दिलचस्प होने जा रहा है जहाँ आपको एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। हाल ही में सोशल प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने एक नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद यूज़र्स को खास फीचर मिला है। इस अपडेट के बाद अब लिंक्डइन पर भी आप फेसबुक की तरह ही रिएक्शन दे सकते हैं।

अभी तक Linkedin पर जहाँ आप केवल Like, Share और Comment ही कर पाते थे वहीँ अब आपके पास एक और भी ऑप्शन है। अब आप किसी पोस्ट पर रिएक्शन देकर आप अपनी भावनाएं भी व्यक्त कर सकते हैं। आप सेलिब्रेट, लव, इनसाइटफुल और क्यूरियस जैसे reactions दे सकते यहीं सकते हैं। लिंक्डइन पर अबतक लगभग 50 करोड़ यूजर्स एक्टिव हैं जो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि अप्रैल में ही Linkedin ने इस फीचर को जारी किया था।

Linkedin Blog में इस फीचर की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि आप अलग-अलग रिएक्शन देकर अपनी भावनाओं को और भी बेहतर तरह से दूसरे के सामने रख सकते है और अपने कॉन्टेक्ट्स को बता सकते हैं। एक खास बात यह भी है कि इस नए रिएक्शन बटन के आने के बाद पहले का लाइक बटन भी पहले की तरह ही काम करेगा।

इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं 'Reaction Feature'

  • लिंक्डइन के 'रिएक्शन फीचर' को भी इस्तेमाल करने के लिए आपको फेसबुक की तरह ही Like बटन पर जाकर थोड़ा इंतजार करना होगा। 
  • इसके अलावा आप फोन में लिंक्डइन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको लाइक बटन को थोड़ी देर दबाकर रखना होगा जिसके बाद आपको रिएक्शन के बटन नजर आएंगे।
  • अब आपके सामने 4 ऑप्शंस आएंगे जिनमें से आप अपने मुताबिक किसी एक रिएक्शन का चयन कर सकते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo